घर में सो रहीं मां, बेटी जिंदा जलीं
जींद, 6 नवंबर (हप्र)
जींद की भटनागर कालोनी का वह मकान, जिसमें अाग लगी। -हप्र
शहर की भटनानगर कालोनी में बृहस्पतिवार अलसुबह एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते आग लग गई, जिसमें एक मां व उसकी बेटी जिंदा जल गई। हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और साक्ष्यों को जुटाया। पुलिस ने मृतकों के शवों का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
शहर के रोहतक रोड के निकट स्थित भटनागर कालोनी में स्थित एक मकान में आज अलसुबह संदिग्ध परिस्थितियों के चलते आग लग गई। मकान में 65 वर्षीय वेदो तथा तथा उसकी 35 वर्षीय बेटी सुमन मौजूद थी। आग ने मकान को चपेट में ले लिया। पड़ोसियों ने मकान से धुंआ उठता देख आग की सूचना पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मां-बेटी को झुलसी हालत में सामान्य अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने वेदो तथा सुमन को मृत घोषित कर दिया।
मृतका के परिजनों ने बताया कि गत रात्री वेदो तथा सुमन अपने घर में कमरे में सोये हुए थीं। सम्भवत: बिजली के शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। आग का किसी को पता न लगने के कारण आग लगातार फैलती चली गई। जिससे मां तथा बेटी बुरी तरह झुलस गईं और उनकी मौत हो गई। पुलिस जांच अधिकारी सूरजभान के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण मकान में आग लग गई। हादसे को लेकर पुलिस जांच कर रही है।