Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गैजेट रिव्यू

जर्मनी में आलेन यूनिवर्सिटी के फिलिप फ्रेंजेल ने स्मार्टफोन के लिये एयरबैग बनाया है।
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

स्मार्टफोन के लिये एयरबैग
जर्मनी में आलेन यूनिवर्सिटी के फिलिप फ्रेंजेल ने स्मार्टफोन के लिये एयरबैग बनाया है। यह एक ऐसा कवर है, जो एयरबैग की तरह काम करता है। कवर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि दिखने में यह एक मकड़ी की तरह लगता है। स्मार्टफोन के गिरने से इसकी स्क्रीन पर जो असर पड़ता है कवर के मकड़ीनुमा पैर उसे बर्दाश्त कर उसे टूटने से बचाते हैं। वैसे खास तरह का यह कवर बाजार में उपलब्ध सामान्य कवरों से अलग नहीं दिखता, लेकिन जब फोन जमीन पर गिरता है तो इसके अंदर लगे ऑब्जर्बर चारों कोनों से निकलकर फोन को नुकसान पहुंचाने से बचा लेते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6
 सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज का नया ऑन6 स्मार्टफोन भारत में लांच हो गया है। इस हैंडसेट की खासियत सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर 5 जुलाई से यह मिलने लगा है। कीमत 14,490 रुपये रखी गयी है। फिलहाल, यह फोन ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 के फीचर्स
डिस्प्ले – 5.60 इंच
रिजॉल्यूशन – 720×1480 पिक्सल
ऐस्पेक्ट रेशियो – 18.5:9
प्रोसेसर – 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870
रैम – 4 जीबी
स्टोरेज – 64 जीबी
ओएस – एंड्रॉयड 8
रियर कैमरा – 13 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा – 8 मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता – 3000 एमएएच
गैलेक्सी ऑन6 खरीदने वाले ग्राहक 49 रुपये में फ्लिपकार्ट का मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान चुन सकते हैं।

Advertisement

कम कीमत में बढ़िया कैमरा
कार्बन का लेटेस्ट फ्रेम्स एस9 एक बजट स्मार्टफोन है। यह ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ है। कीमत 6,790 रुपये है। यह ब्लैक, शैंपेन और ग्रे कलर वेरियेंट्स में मौजूद है।
फीचर्स: फ्रंट में ड्यूल कैमरा सेटअप। 8 एमपी + 8 एमपी ड्यूल फ्रंट कैमरा।
रैम-2 जीबी, कार्बन फ्रेम एस9 एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 5.2 इंच (720×1280 पिक्सल) एचडी आईपीएस डिस्प्ले, माइक्रोयूएस चार्जिंग पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

Advertisement
×