‘खिलाड़ी’ पुलिस अफसरों की पढ़ाई का रिकॉर्ड नहीं
कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 22 दिसंबर
हरियाणा में खेल कोटे से सरकारी महकमों में नियुक्ति पर शायद शैक्षणिक योग्यता का गंभीरता से ध्यान नहीं रखा जाता। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य पुलिस में खेल कोटे से लगे 7 डीएसपी में से तीन की शिक्षा का सरकार को पता नहीं। बाकी चार डीएसपी में से सिर्फ एक ने ही अपनी स्नातक की पढ़ाई हरियाणा से की है। बाकी ने अन्य राज्यों से पढ़ाई पूरी की है, जिनमें डीम्ड विश्वविद्यालय भी शामिल हैं।
यह खुलासा पुलिस की मधुबन में चतुर्थ वाहिनी के राज्य जन सूचना अधिकारी ने किया है। हिसार के आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश सातरोडिया ने सूचना का अधिकार कानून के तहत उनसे कुछ सवाल पूछे थे।
सातरोडिया ने पिछले 10 वर्षों के दौरान खेल कोटे से पुलिस विभाग में भर्ती की सूचना मांगी थी। राज्य जन सूचना अधिकारी की ओर से बताया गया कि सात खिलाड़ियों को डीएसपी, दो को इंस्पेक्टर व एक को सब-इंस्पेक्टर बनाया गया। डीएसपी लगने वालों में लॉन टेनिस के सनम कृष्ण, कबड्डी के सोनू नरवाल, हॉकी के सरदार सिंह, बॉक्सिंग के परमजीत समोता, विकास कृष्ण, जितेंद्र सिंह, कुश्ती के रविंद्र सिंह शामिल हैं। इनके अलावा एथलीट सुनील कुमार व बॉक्सिंग के दिनेश कुमार को इंस्पेक्टर व बॉक्सिंग के ही जयभगवान को सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति दी गई।