Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों को लानी होगी जमाबंदी, खसरा और गिरदावरी की फर्द

होडल, 5 अप्रैल (निस)। इस साल गेहूं की फ सल के कारण होडल की मंडियों में आढ़तियों, किसानों व नागरिकों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्वारा किसानों से अपने अनाज के साथ ही जमाबंदी, खसरा, गिरदावरी की फर्द लाने के आदेश  दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि हर […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

होडल, 5 अप्रैल (निस)। इस साल गेहूं की फ सल के कारण होडल की मंडियों में आढ़तियों, किसानों व नागरिकों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्वारा किसानों से अपने अनाज के साथ ही जमाबंदी, खसरा, गिरदावरी की फर्द लाने के आदेश  दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि हर साल होडल उपमंडल की होडल, हसनपुर, खाम्बी, दिघौट अनाज मंडियों में भारी मात्रा में उत्तरप्रदेश से गेहूं की आवक होती है। इन मंडियों के उत्तरप्रदेश के नजदीक होने के कारण व आढ़तियों की उत्तरप्रदेश में रिश्तेदारियां होने के कारण वहां का गेहूं भारी मात्रा में यहां आता है। उत्तरप्रदेश से आने वाले गेहूं के कारण मंडियों में इसको रखने की पर्याप्त जगह न होने के कारण उसको आसपास के खेतों में खुले आसमान के नीचे रखवाना पड़ता है। उत्तरप्रदेश के किसानों का गेहूं पहले आ जाने व सरकारी एजेंसियों का इसको खरीदने के लिए कोटा पूरा हो जाने पर होडल व आसपास के किसानों का अनाज पीछे आने से उनके अनाज की खरीद नहीं हो पाती व किसनों  द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकसर जाम लगाया जाता है जिससे प्रशासन के  साथ ही आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस साल इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन द्वारा पहले ही कमर कस ली गई है व जिला उपायुक्त अतुल कुमार ने मंडियों में आने वाले गेहूं के  साथ ही किसानों को जमाबंदी, खसरा, गिरदावरी की फ  र्द लाने के निदेंश जारी कर दिए हैं तथा इनका पालन न करने पर उनके खिलाफ  कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Advertisement
Advertisement
×