कई फीचर के साथ गूगल लाया फोटो स्कैन एप
सर्च इंजन गूगल ने एक नया एप ‘गूगल फोटो स्कैन' शुरू किया है। इसके जरिये फोटो को स्कैन कर उसे डिजिटल स्वरूप में बदला जा सकता है। गूगल ने एक बयान में बताया कि मुफ्त में उपलब्ध यह एप तस्वीर के किनारों की पहचान कर उसे स्केल करती है और फिर उसे सीधा करते हुए एक मानक स्वरूप में तब्दील कर देती है।
Advertisement
नयी दिल्ली, 16 नवंबर (एजेंसी)
सर्च इंजन गूगल ने एक नया एप ‘गूगल फोटो स्कैन’ शुरू किया है। इसके जरिये फोटो को स्कैन कर उसे डिजिटल स्वरूप में बदला जा सकता है। गूगल ने एक बयान में बताया कि मुफ्त में उपलब्ध यह एप तस्वीर के किनारों की पहचान कर उसे स्केल करती है और फिर उसे सीधा करते हुए एक मानक स्वरूप में तब्दील कर देती है।
यह एप उल्टी तसवीर को अपनेआप सीधा कर देती है, यदि उसमें अधिक चमक है तो उसे भी कम करती है। स्कैन की गई फोटो गूगल फोटो में सुरक्षित हो जाती हैं जहां उनका प्रबंधन, खोज और साझा किया जा सकता है। गूगल ने अपने ‘गूगल फोटोज’ एप में तस्वीरों मे सुधार करने वाले टूल भी डाले हैं जो एंड्राइड और आईओएस दोनों पर आज से उपलब्ध होंगे।
Advertisement
Advertisement
×