एड्स के इलाज की किट लांच, कीमत 158 रुपए
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा)। दवा कंपनी सिप्ला ने ‘क्विर’ नाम से चार दवाओं की एक किट लांच की है जिसकी कीमत 158 रुपए है। इस किट का इस्तेमाल एचआईवी-एड्स के इलाज में किया जा सकेगा। सिप्ला के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक वाई.के. हामिद ने कहा, ‘ हम दवाओं को वाजिब कीमत में उपलब्ध कराने […]
Advertisement
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा)। दवा कंपनी सिप्ला ने ‘क्विर’ नाम से चार दवाओं की एक किट लांच की है जिसकी कीमत 158 रुपए है। इस किट का इस्तेमाल एचआईवी-एड्स के इलाज में किया जा सकेगा। सिप्ला के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक वाई.के. हामिद ने कहा, ‘ हम दवाओं को वाजिब कीमत में उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध हैं ताकि यह सभी की पहुंच में आ सके। हमारा प्रयास एचआईवी संक्रमित मरीजों के लिए और विकल्प उपलब्ध कराना है।’
उन्होंने कहा कि चूंकि गोलियां एक ही स्ट्रिप में साथ-ृ साथ पैक की गई हैं, इसलिए मरीज को यह याद नहीं रखना पड़ेगा कि कौन से गोली उसने पहले खाई है। इस तरह से वह गलती से भी एक तरह की गोली दोबारा नहीं खा सकता।
Advertisement
Advertisement
×