उपलब्धियों के आसमान पर सुशांत
सौम्या
छोटे शहर से छोटे पर्दे पर लोकप्रियता का परचम लहराने के बाद सुशांत सिंह राजपूत बड़े पर्दे पर उपलब्धियों का नया आसमान छू रहे हैं। पटना में पले-बढ़े सुशांत इन दिनों हिंदी फिल्मों के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों की आंखों का तारा बने हुए हैं।
दिल्ली से मुंबई …
पटना में स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी तब उन्होंने नहीं सोचा था कि कुछ ही दिनों में उनके जीवन को नयी दिशा मिलने वाली है। सुशांत बताते हैं, फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद मैंने शौकिया तौर पर श्यामक डावर का डांस ग्रुप ज्वॉइन किया।आस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम के इवेंट में परफॉर्म किया। कुछ दिनों बाद श्यामक सर ने कहा,तुम थिएटर क्यों नहीं ज्वॉइन करते हो? मैंने श्यामक सर की बात पर गौर किया और एक्टिंग अकादमी ज्वॉइन कर ली। कुछ दिन दिल्ली में थिएटर करने के बाद मैंने मुंबई का रुख किया।
छोटे पर्दे से जुडऩा
मुंबई आने के बाद सुशांत ने रंगमंच को अपना ठिकाना बनाया। सुशांत जानकारी देते हैं,नादिरा बब्बर के साथ थिएटर करने लगा। मुझे कुछ टीवी कमर्शियलों में अभिनय का मौका मिला। तभी मुझे राज 2 के लिए मोहित सूरी को असिस्ट करने का मौका मिला। अभी राज 2 प्री-प्रोडक्शन में ही थी कि मुझे बालाजी टेलीफिल्म्स की ओर से किस देश में है मेरा दिल में प्रीत की भूमिका निभाने का ऑफर आया। मैंने ऑफर स्वीकार कर लिया और इस तरह छोटे पर्दे पर अभिनय के सफर की मेरी शुरुआत हो गयी।
एकता का साथ
सुशांत सिंह के छोटे पर्दे पर एक्टिंग कैरियर की शुरुआत बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बने धारावाहिकों से हुई है। सुशांत कहते हैं,किस देश में निकला होगा चांद के बाद जब मुझे बालाजी टेलीफिल्म्स की ओर से पवित्र रिश्ता में मानव की भूमिका निभाने का प्रस्ताव आया तो मैंने इसे झट से स्वीकार कर लिया। मेरे लिए यह बड़ी एचीवमेंट थी। मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं कि मुझे बैक-टू-बैक बालाजी टेलीफिल्म्स के दो धारावाहिकों में अभिनय का मौका मिला।
काय पो चे का प्रस्ताव
सुशांत का अचानक पवित्र रिश्ता छोडऩे का निर्णय उनके प्रशंसकों के लिए निराशाजनक था। सुशांत कहते हैं,पवित्र रिश्ता छोड़ा क्योंकि मैं विदेश जाकर फिल्मों की पढ़ाई करना चाहता था। सोचा था न्यूयॉर्क जाऊंगा। वहां फिल्म मेकिंग इंस्टीच्यूट ज्वॉइन करूंगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पवित्र रिश्ता और झलक दिखला जा करने के बाद मुझे फिल्म के प्रस्ताव आने शुरू हो गए। मुझे मिले सात-आठ प्रस्तावों में से काई पो चे एक था। जब मैंने इसकी कहानी पढ़ी ,मुझे यह पसंद आई। मैंने इसके लिए ऑडिशन दिया और मुझे यह भूमिका मिल गई। काय पो चे को मिली सफलता और प्रशंसा ने सुशांत को हिंदी फिल्मों का चमकता सितारा बना दिया है।
परिणीती के साथ…
बतौर एकल नायक सुशांत की पहली फिल्म है शुद्ध देसी रोमांस। यशराज फिल्म्स निर्मित इस फिल्म में सुशांत हिंदी फिल्मों में प्रचलित नायक की छवि के करीब नजर आएंगे। सुशांत शुद्ध देसी रोमांस में अपनी पहली फिल्म से एकदम अलग और बोल्ड किरदार में नजऱ आयेंगे। शुद्ध देसी रोमांस जयपुर में रहने वाले तीन युवाओं के रिश्तों और प्रेम संबंधों के प्रति नजरिए की कहानी है।
आमिर संग गेस्ट रोल
आमिर खान के साथ पीके में सुशांत अभिनय का रंग भरते नजर आएंगे। पीके में सुशांत की मेहमान भूमिका है। सुशांत ने यह फिल्म सिर्फ निर्देशक राजकुमार हिरानी के कारण साइन की है क्योंकि उनकी दिली इच्छा थी कि वे उनके साथ काम करें। ऐसे में जब राजकुमार हिरानी ने इस भूमिका का प्रस्ताव उनके सामने रखा,तो उन्होंने सहर्ष इसे स्वीकार कर लिया।
बनेंगे ब्योमकेश बक्शी
सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय और व्यक्तित्व से प्रभावित होकर सम्मानित निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने उन्हें ब्योमकेश बक्शी पर आधारित अपनी महत्वाकांक्षी फिल्मों की शृंखला से जोड़ लिया है। दिबाकर कहते हैं,सुशांत को सबसे पहले मैंने उनके सीरियल में नोटिस किया था। सुशांत इस शृंखला की पहली फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी में ब्योमकेश बक्शी की केंद्रीय भूमिका निभाने की जिम्मेदारियों में जुट गए हैं।
कैटरीना के हीरो !
सुशांत सिंह राजपूत की हिंदी फिल्मों में बढ़ती पैठ का असर ही है कि कैटरीना कैफ ने उनकी हिरोइन बनने की स्वीकृति दे दी है। खबरों की मानें तो अभिषेक कपूर निर्मित फितूर में कैटरीना और सुशांत की रोमांटिक जोड़ी दिख सकती है। सुशांत से सहमति मिलने के बाद चाल्र्स डिकेंस के उपन्यास द ग्रेट एसपेक्टेशन पर आधारित फितूर के लिये अभिषेक ने कैटरीना से बात की है। कैटरीना ने फिल्म में काम करने की हामी भर दी है। चर्चा है कि अभिषेक कपूर की इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर कर सकती हैं। फिल्म की शूटिंग नवंबर मे शुरू की जा सकती है। यदि कैटरीना और सुशांत के साथ फितूर बनाने की अभिषेक कपूर की योजना कारगर होती है तो सुशांत के फिल्मी करियर को नयी ऊंचाइयां मिल सकती हैं।