इसरो का संचार उपग्रह जीसैट-6ए से संपर्क टूटा
बेंगलुरू, 1 अप्रैल (एजेंसी)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र (इसरो) का कहना है कि 29 मार्च को प्रक्षेपित जीसैट-6 ए उपग्रह के साथ उनका संपर्क टूट गया है और उसके साथ फिर से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। इसरो ने एक बयान में कहा है कि 31 मार्च की सुबह द्रव अपोगी मोटर (एलएएम) ने करीब 53 मिनट चल कर जीसैट-6 ए को दूसरी कक्षा तक सफलतापूर्वक पहुंचाया। अंतरिक्ष एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, उपग्रह को एक अप्रैल को तीसरी और अंतिम बार इंजन की मदद से अपने अंतिम लक्ष्य पर पहुंचना था और फिर कक्षा में चक्कर लगाना था। लेकिन उससे हमारा संपर्क टूट गया। इसरो का कहना है, ‘उपग्रह के साथ संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।’ इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया था। जीसैट-6 ए उपग्रह एक कम्युनिकेशन सेटेलाइट है और इसे तैयार करने में 270 करोड़ रुपये लागत आई है। यह उपग्रह मोबाइल सिगनल को सुदूर इलाकों में पहुंचाने में मदद करेगा। इसका मुख्य तौर पर इस्तेमाल भारतीय सेना के लिए किया जाएगा।