Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आलिया को भाया श्याम?

डांस इंडिया डांस-4 स्पर्धा छोटी उम्र में बड़े बैनर की फिल्म से अपना बालीवुड करियर शुरू करने वाली आलिया भट्ट अभी सिर्फ एक फिल्म पुरानी हैं लेकिन उन्होंने अपने कई प्रशंसक, खास तौर पर पुरुष प्रशंसक बना लिए हैं। अपने शरारती आकर्षण के लिए मशहूर यह छोटी कद-काठी की सुंदरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म- […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

डांस इंडिया डांस-4

स्पर्धा
छोटी उम्र में बड़े बैनर की फिल्म से अपना बालीवुड करियर शुरू करने वाली आलिया भट्ट अभी सिर्फ एक फिल्म पुरानी हैं लेकिन उन्होंने अपने कई प्रशंसक, खास तौर पर पुरुष प्रशंसक बना लिए हैं। अपने शरारती आकर्षण के लिए मशहूर यह छोटी कद-काठी की सुंदरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म- हाईवे के प्रमोशन को लेकर चर्चा में हैं। डांस इंडिया डांस सीजन 4 को अपने प्रमोशन का पहला पड़ाव बनाने वाली आलिया ने सेट पर प्रतिभागियों को अपना दीवाना बना दिया।
सेट्स पर आलिया का स्वागत करते हुए सदस्यों ने उन्हें एक आडियो-वीडियो दिखाया जिसमें उनके बारे में अनेक लड़कों के विचार दिखाए गए। जहां आलिया ने अपने बारे में सभी प्रतिभागियों की राय जानी, वहीं वह श्याम से खासी प्रभावित दिखीं। इस प्रतिभाशाली डांसर श्याम ने बताया कि यदि कभी उन्हें आलिया को किडनैप करने का मौका मिला तो वह ऐसा करके उनसे शादी कर लेंगे। जिस तरह से श्याम ने उनकी तारीफ की, उससे आलिया काफी उत्सुक हो गईं और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें श्याम सच्चा लगा। आलिया के विचार से श्याम उनके लिए परफेक्ट है। जब शो के होस्ट जय भानुशाली ने इस रिश्ते की मंजूरी के लिए श्याम की मां से पूछा तो उन्होंने भी फौरन अपनी स्वीकृति दे दी। श्याम की मां का विचार था कि आलिया एक शानदार अभिनेत्री हैं, अच्छा डांस करती हैं और फिल्म हाईवे में अपनी गायन प्रतिभा का परिचय भी दे चुकी हैं, इसलिए वह उनके बेटे के लिए परफेक्ट दुल्हन है। आलिया भी बिना किसी झिझक के श्याम के साथ परफार्म करने के लिए राजी हो गईं और बिना किसी रिहर्सल या रिटेक के दोनों ने साथ मिलकर शानदार डांस किया। आलिया न सिर्फ श्याम की पहल से प्रभावित नजर आईं बल्कि उसकी परफार्मेंस देखकर भी चकित रह गईं। श्याम की परफार्मेंस के बारे में आलिया ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मैंने तुम्हें चुना (डांस के लिए) क्योंकि तुम्हारा डांस एक्ट देखने के बाद मैं जान गई कि तुम दिल से रोमांटिक हो और तुम अपने जीवन में आने वाली लड़की को खुश रखने के लिए वह सबकुछ करोगे जिसकी दरकार होती है।’
जब आलिया ने श्याम का प्रस्ताव स्वीकार किया तो श्याम की खुशी का ठिकाना न रहा, भले ही यह प्रस्ताव साथ डांस करने के लिए रहा हो। जहां अन्य प्रतिभागी सुनहरी तकदीर की टोपी का इंतजार कर रहे हैं, वहीं ऐसा लगता है कि श्याम को उसका वह पुरस्कार मिल गया है जिसे वह डांस इंडिया डांस पर पाना चाहता था।

Advertisement
Advertisement
×