आतंकवाद का वित्त पोषण करना, घृणा सिखाना बंद करे कतर : ट्रंप
वाशिंगटन: कतर और उसके पड़ोसियों के बीच राजनयिक तनातनी के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोहा पर आतंकवाद का वित्त पोषण करने का आरोप लगाया और कतर एवं अन्य देशों से ‘‘घृणा सिखाना” बंद करने को कहा। ट्रंप ने यहां यात्रा पर आए रोमानिया के राष्ट्रपति क्लाउस जोहानिस के साथ व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आतंकवाद का वित्त पोषण बंद करो। घृणा सिखाना बंद करो।” ट्रंप ने कड़े शब्दों में आरोप लगाया कि कतर ‘‘उच्चतम स्तर पर” आतंकवाद का वित्त पोषण करता है और उन्होंने ऐसा कर रहे अन्य देशों से तत्काल प्रभाव से ऐसा करना बंद करने को कहा। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैंने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन, हमारे महान जनरलों एवं सैन्यकर्मियों के साथ मिलकर निर्णय लिया कि अब समय आ गया है कि कतर से यह वित्त पोषण बंद करने को कहा जाए। उसे यह वित्त पोषण बंद करना होगा। ” ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं सभी देशों से अपील करना चाहता हूं कि वे आतंकवाद का समर्थन करना बंद करें, लोगों को अन्य लोगों की हत्या करना सिखाना बंद करें, उनके दिमाग में घृणा एवं असहिष्णुता की भावनाएं भरना बंद करें। मैं अन्य देशों का नाम नहीं लूंगा लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। हम समस्या का समाधान करेंगे। हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है।” भाषा