अवैध खनन पर 4 के खिलाफ मामला
यमुनानगर, 8 नवंबर (हप्र)
गांव ताजेवाला व बेलगढ़ में अवैध खनन करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हैं।
जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह ने थाना खिजराबाद पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ताजेवाला में खेतों में अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना पाते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। जांच में पता चला कि ताजेवाला निवासी इसरान, सनोअर खान व मनोहर खान अपने खेतों में अवैध खनन करवा रहे थे। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
उधर, माइनिंग इंस्पेक्टर ओम दत्त शर्मा ने खिजराबाद पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव बेलगढ़ में खेतों में अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने टीम के साथ निरीक्षण किया तो पता चला कि गांव बल्लेवाला निवासी ईश्वर खेतों में खनन करवा रहा था। पुलिस ने माइनिंग इंस्पेक्टर की शिकायत पर ईश्वर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।