अक्ल के कच्चे नहीं हैं हम
अपराजिता
स्मॉल स्क्रीन पर अपनी दमदार अदायगी से बाल कलाकार कुछ ऐसा जादू बिखेर रहे हैं कि उनके सामने अनुभवी स्टार कलाकार भी फीके नजर आने लगे हैं। दरअसल,’बालिका वधू’ में आनंदी की भूमिका में अविका गोर की लोकप्रियता और सफलता ने स्मॉल स्क्रीन पर बाल कलाकारों के लिए नयी संभावनाएं पैदा की हैं। परिणामस्वरूप, अब लगभग हर दूसरे-तीसरे धारावाहिक में महत्वपूर्ण बाल चरित्र गढ़े जा रहे हैं जो बाल कलाकारों को अपनी प्रतिभा से परिचित कराने का अवसर दे रहे हैं। रोचक तथ्य है कि इन दिनों अधिकांश धारावाहिकों की प्रारंभिक कड़ियों में नायक और नायिका का बाल रूप दिखाए जाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कई बार तो भूमिका विशेष में बाल कलाकारों के शानदार अभिनय से प्रभावित होकर निर्माता-निर्देशक धारावाहिक में नायक-नायिका के बचपन की कहानी को विस्तार दे देते हैं जिससे दर्शक ज्यादा से ज्यादा दिनों तक अपने प्रिय बाल कलाकार को टीवी स्क्रीन पर निहार सकें। यदि कहें कि स्मॉल स्क्रीन इन दिनों बाल कलाकारों के अभिनय के आगोश में सांसें ले रही है,तो गलत नहीं होगा। मौजूदा समय में धारावाहिकों की दुनिया में सक्रिय नन्हें कलाकारों पर एक नजर…
सिद्धार्थ निगम (चक्रवर्ती सम्राट अशोक)
इलाहाबाद के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले सिद्धार्थ निगम ने पहली बार ‘धूम 3’ की शूटिंग के दौरान कैमरे का सामना किया था। ‘धूम3’ में आमिर खान की भूमिका निभाने के बाद सिद्धार्थ को धारावाहिक ‘चक्रवर्ती सम्राट अशोक’ में किशोर अशोक की केंद्रीय भूमिका निभाने का अवसर मिला है। सम्राट अशोक की भूमिका में मिल रही प्रशंसा से उत्साहित सिद्धार्थ कहते हैं,’ मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेरे पास अशोक जैसा मजबूत किरदार है। स्कूल में उनके बारे में पढ़ा है। वे महान शासक थे, लेकिन अब जब मैं उनका रोल कर रहा हूं, तो उनके बारे में ज्यादा जानता हूं। उनके बारे में पढ़ना और उनका रोल करना दो अलग-अलग बातें हैं। यहां मुझे उन्हें जीने का मौका मिल रहा है। वे निडर थे और मैं भी निडर हूं।’
रुहानिका धवन (ये हैं मोहब्बतें)
रुहानिक धवन इस समय स्मॉल स्क्रीन की सबसे लोकप्रिय बाल कलाकार हैं। सात वर्षीय रुहानिका सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में अभिनय कर चुकी हैं। जल्द ही,वे सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘घायल-2’ में भी नजर आएंगी। फिल्मों के साथ-साथ रुहानिका धारावाहिक ‘ये हैं मोहब्बतें’ में रूही की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। नन्हीं सी उम्र में रूही की कोमल भावनाओं को आत्मसात कर रुहानिका ने दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया है। रोचक तथ्य है कि रूही की तरह रुहानिका निजी जीवन में शांत और गंभीर नहीं हैं। वे बताती हैं,’ मैं रुही की तरह शांत नहीं हूं। मुझे तो खूब मस्ती करना, घूमना-फिरना पसंद है।’
रोहाना खन्ना (गंगा)
पिछले दिनों एंड टीवी पर एक नए धारावाहिक ‘गंगा’ का प्रसारण शुरू हुआ। ‘गंगा’ में बाल विधवा गंगा की केंद्रीय भूमिका में छह वर्षीय रोहाना खन्ना की मासूमियत ने कुछ पलों में ही दर्शकों का मन मोह लिया है। दिल्ली में पली-बढ़ी रोहाना जल्द ही इस धारावाहिक की शूटिंग में व्यस्तता के कारण मुम्बई शिफ्ट हो रही हैं। नन्हीं रोहाना को टीवी पर दिखने की इच्छा थी जिसे उसके माता-पिता ने पूरा किया। रोहाना बताती हैं,’ मैं अपनी मम्मा से कहती थी कि मुझे भी टीवी पर आना है, फिर मम्मा मुझे टीवी पर ले आई । तो मैंने मम्मा को थैंक्यू कहा ।’
भव्य गांधी (तारक मेहता का उल्टा चश्मा)
पिछले कई वर्षों से दर्शकों को अपनी टप्पू सेना की बदमाशियों से हंसा रहे हैं भव्य गांधी। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू की भूमिका में भव्य का अभिनय इतना स्वाभाविक है कि ऐसा लगता ही नहीं कि वे अभिनय कर रहे हैं। भव्य ने पिछले पांच-छह वर्षों से टप्पू को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया है। और अब यही उनका ‘निक नेम’ भी बन गया है। भव्य बताते हैं,’ घर पर मम्मी पापा मुझे हमेशा भव्य ही कहकर बुलाते थे, मेरा कोई निक नेम नहीं था। मैं कई बार मम्मी से कहता भी था कि मेरा निक नेम रखें, लेकिन वे नहीं मानीं। इसके बाद टीवी में मुझे टप्पू नाम मिला। अब सभी लोग मुझे इसी नाम से पुकारते हैं। जब भी यह नाम कोई पुकारता है तो मुझे प्राउड फील होता है।’
स्पंदन चतुर्वेदी (उड़ान)
धारावाहिक ‘उड़ान…हौसलों की’ में चकोर की केंद्रीय भूमिका में स्पंदन चतुर्वेदी का आत्म्विश्वास से भरा अभिनय उन्हें बाल कलाकारों की भीड़ में विशेष बना रहा है। ‘मधुबाला’ और ‘संस्कार’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी स्पंदन मौजूदा दौर में स्मॉल स्क्रीन की सर्वाधिक प्रतिभाशाली बाल कलाकारों में शुमार हैं। नन्हीं स्पंदन की संवाद अदायगी की विशेष सराहना होती है। मुम्बई से कुछ दूर स्थित छोटे से शहर उल्हासनगर में रहने वाली छह वर्षीय स्पंदन कहती हैं,’ सेट पर मुझे मेरे सर बता देते हैं कि मुझे क्या बोलना है। फिर उनसे सीखकर मैं बहुत अच्छी तरह अपना डायलॉग बोलती हूं। सेट पर सबको मेरे डायलॉग अच्छे लगते हैं। जब मैं बोलती हूं, तो सब हंसने लगते हैं। इसका मतलब मैं अच्छी तरह बोलती हूं।’
ग्रेसी गोस्वामी (बालिका वधू)
पिछले दिनों ‘बालिका वधू’ में एक नए पात्र निम्बोली का प्रवेश हुआ। अब इस लोकप्रिय धारावाहिक की कहानी किशोरी निम्बोली के इर्द-गिर्द घूम रही है। ग्यारह वर्षीय ग्रेसी गोस्वामी निम्बोली की भूमिका निभाने का अवसर पाकर बेहद उत्साहित हैं। वे कहती हैं,’ निंबोली बिलकुल मेरी जैसी लड़की है जिसके दिमाग में ढेर सारे सवाल हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ‘आनंदी’ की बेटी की भूमिका निभाने का मौका मिल रहा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे स्क्रीन पर देखकर पसंद करेंगे।’
देव जोशी (बाल वीर)
जब से धारावाहिक ‘बाल वीर’ का प्रसारण शुरू हुआ है नन्हें दर्शकों को उनका अपना सुपर हीरो मिल गया है। बात हो रही है ‘बाल वीर’ में केंद्रीय भूमिका निभा रहे देव जोशी की। सुपर हीरो ‘बाल वीर’ की भूमिका में देव बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। देव कहते हैं,’ बालवीर एक सुपर हीरो का रोल है, तो मुझे इसे प्ले करते हुए बहुत अच्छा लगता है। जब मैं बहुत छोटा था तब भी मैं सुपर हीरोज की फिल्में देखता था। तब मैं सोचता था कि काश, मैं भी ऐसा होता.। अब बालवीर का रोल निभा रहा हूं तो मुझे बहुत मजा आ
रहा है।’
स्मॉल स्क्रीन के बाल कलाकार
श्वेता प्रसाद (कहानी घर घर की)
हंसिका मोटवानी (देश में निकला होगा चांद)
अविका गोर(बालिका वधू)
स्पर्श खानचंदानी(उतरन)
फैजल खान (भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप)
अविनाश मुखर्जी(बालिका वधू)
अमृता मुखर्जी(बड़े अच्छे लगते हैं)
हर्षिता ओझा (वीरा)
भावेश बालचंदानी (वीरा)
शिवांश (ये रिश्ता क्या कहलाता है)
अशनूर कौर (झाँसी की रानी)
उल्का गुप्ता (झाँसी की रानी)
जन्नत जुबैर रहमानी (फुलवा)