सोन चिड़िया का टीजर लॉन्च
मुंबई (एजेंसी) : सोन चिड़िया के निर्माताओं ने विद्रोहियों के जीवन की झलक दर्शाते हुए फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया है। टीज़र में 1970 के दशक में स्थापित कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक छोटा शहर डकैतों द्वारा शासित और प्रभुत्व नज़र आ रहा है। इतना ही नहीं, यहां सत्ता हासिल करने के लिए कई गिरोह संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरएसवीपी मूवीज़ ने ट्विटर हैंडल पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, ‘अब ये देखनो है कि खलीफा बनेगो कौन?’ सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा अभिनीत, सोन चिरैया में डाकू के युग पर आधारित में एक देहाती और कट्टर कहानी प्रस्तुत की जाएगी। टीम की ओर से कहा गया है कि ‘उड़ता पंजाब’ और ‘इश्किया’ जैसी कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके निर्देशक अभिषेक चौबे अब अपनी आगामी फिल्म सोन चिरैया के साथ चंबल की कहानी प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।