मेरा ‘आयु वर्ग’ थोड़ा जटिल है : रिद्धि सेन
मुंबई (एजेंसियां): राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता युवा अभिनेता रिद्धि सेन का कहना है कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिला क्योंकि उनकी उम्र में दिलचस्प किरदार मिलना मुश्किल है। बंगाली फिल्म ‘नगरकीर्तन’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले 20 वर्षीय अभिनेता की आने वाली फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ है। अभिनेता ने कहा कि मेरा आयु वर्ग थोड़ा जटिल है क्योंकि हम कहीं बीच में आते हैं। हमें बच्चा समझा जाता है, इसलिए हम फिल्मों में अधिक नहीं दिख सकते। और यह किसी की गलती नहीं है। सेन ने कहा,’मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझता हूं क्योंकि 16 वर्ष की आयु से ही मुझे दिलचस्प किरदार मिले। लेकिन मेरी उम्र के लोगों के लिए किरदार ढूंढना मुश्किल है।’ फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ आनंद गांधी के गुजराती नाटक ‘बेटा, कागडो’ पर आधारित है। फिल्म में अभिनेत्री काजोल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ 12 अक्तूबर को रिलीज होगी।