नये अवतार में लगेगा बिग बी का माेम का पुतला
मुंबई (एजेंसी) :
महानायक अमिताभ बच्चन के मैडम तुसाद संग्रहालय में लगे मोम के पुतले का मेकओवर किया जायेगा। यह जानकारी खुद बिग बी ने ट्विटर पर दी है। अमिताभ पहले ऐसे कलाकार हैं जिनका पुतला मैडम तुसाद संग्रहालय में रखा गया था। बता दें कि उनका पुतला 2000 में इस संग्रहालय में रखा गया था। अमिताभ ने ट्वीट किया,’ एक बार फिर मुझे मैडम तुसाद संग्रहालय में जाने का मौका मिल रहा है। इस बार नये अवतार में।’ दरअसल उनके लुक में कई बदलाव किये जायेंगे।
वहीं संग्रहालय के अधिकारियों ने अमिताभ बच्चन से सहायता का अनुरोध किया है। उन्होंने बिग बी से उनके पसंदीदा सामान, चश्मा और कपड़े मांगे हैं ताकि मेकओवर उनके लुक में बदलावा किया जा सके। बता दें कि अमिताभ बच्चन के अलावा मैडम तुसाद में ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, रितिक रोशन और करीना कपूर जैसे सितारों का पुतला लगाया जा चुका है। इनके अलावा महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और नरेंद्र मोदी का मोम का पुतला भी संग्रहालय में मौजूद है।