‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्में कभी नहीं : काजोल
मुंबई 17 मार्च (वार्ता)। संजीदा अभिनय से सिल्वर स्क्रीन पर दमदार छाप छोडऩे वाली काजोल ने कहा है कि वह द डर्टी पिक्चर जैसी मसालेदार फिल्में नहीं करना चाहती है।
काजोल ने आज कहा कि मैं हर तरह के किरदार को रूपहले पर्दे पर निभाना चाहती हूं लेकिन डर्टी पिक्चर जैसी फिल्में नही कर सकती। मेरे बच्चे है.पति है ऐसे मे मै कुछ चीजो को रूपहले पर्दे पर सहज रूप से नही कर सकती। मुझे लगता है कि ऐसी फिल्में करने के लिये एक सोच और एक सहजता चाहिये जो मुझमे नहीं है। इसलिये शायद इस तरह के किरदार के साथ न्याय नहीं कर सकूं।
अभिनेत्री ने कहा मै अपने बच्चो के साथ द डर्टी पिक्चर जैसी फिल्में देखना नहीं पसंद करती। आज हर कोई जोखिम उठाने को तैयार है और हर तरह की फिल्मे बनायी जा रही है1 मुझे नही लगता कि पांच साल पहले कहानी जैसी फिल्में बन पाती।
उल्लेखनीय है कि द डर्टी पिक्चर और कहानी दोनो ही फिल्मों में विद्या बालन ने अभिनय किया है। दोनों ही फिल्में बोल्ड विषय के लिए खासी चॢचत रही।