तेलुगू फिल्म के रीमेक की तैयारी में अक्षय
मुंबई (एजेंसी) : बॉलीवुड में लगातार काम करने के तौर पर जाने वाले अक्षय कुमार अब एक और रीमेक में नजर आएंगे। बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘भागमती’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार सुपरहिट तेलुगू फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक बनाने जा […]
Advertisement
मुंबई (एजेंसी) : बॉलीवुड में लगातार काम करने के तौर पर जाने वाले अक्षय कुमार अब एक और रीमेक में नजर आएंगे। बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘भागमती’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार सुपरहिट तेलुगू फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। इस बारे में बताया गया कि अक्षय, विक्रम मल्होत्रा के साथ मिलकर फ़िल्म का सह-निर्माण करेंगे। कहा जा रहा है कि फ़िल्म में लीड रोल्स के लिए भूमि पेडनेकर और आर माधवन को फाइनल कर लिया गया है। फ़िल्म का निर्देशन जी अशोक ही करेंगे, जिन्होंने मूल फ़िल्म को निर्देशित किया था। अक्षय के फ़िल्म में कैमियो करने की भी चर्चा है। बता दें कि वर्ष 2018 में प्रदर्शित भागमती हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म है, जिसमें अनुष्का शेट्टी ने फीमेल लीड रोल निभाया था।
Advertisement
Advertisement
×