Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक बलराज कुंडू पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

रोहतक, 18 जनवरी (निस) महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू व उनके भाई शिवराज कुंडू के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कुंडू की तरफ उसके साढ़े 10 करोड़ रुपये बकाया हैं, लेकिन विधायक पैसे नहीं लौटा रहे हैं। इसे लेकर कई बार […]

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 18 जनवरी (निस)
महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू व उनके भाई शिवराज कुंडू के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कुंडू की तरफ उसके साढ़े 10 करोड़ रुपये बकाया हैं, लेकिन विधायक पैसे नहीं लौटा रहे हैं। इसे लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है। मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय को सौंपी गई है।
कुंडू ने कुछ दिन पहले सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिनकी जांच के आदेश हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार, दुर्गा कालोनी निवासी ठेकेदार नरेंद्र ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि कुंडू के साथ मिलकर उन्होंने सीसी बिल्डान प्राइवेट लिमिटेड के साथ रोड निर्माण का कार्य किया था। काम पूरा होने के बाद जब हिसाब किया गया तो कुंडू की तरफ उनके साढ़े 10 करोड़ रुपये बकाया निकले। कुंडू ने कहा कि वे ब्याज के साथ रुपये लौटा देंगे, लेकिन कुंडू ने राशि नहीं लौटाई। इसे लेकर पंचायत भी हुई। इसमें कुंडू ने कहा कि वे मार्च 2019 तक पैसे लौटा देंगे। लेकिन कुंडू ने पैसे नहीं लौटाए। शिकायतकर्ता ने बताया कि अब कुंडू विधायक बन गए और रुपये देने की बजाय उन्हें धमकी दे रहे हैं। नरेन्द्र ने बताया कि पिछले महीने 44 हजार रुपये का चेक कुंडू ने भेजा था। जब इस बारे में कुंडू से मिलने का प्रयास किया तो वे नहीं मिले। पुलिस ने कुंडू व उनके भाई शिवराज के खिलाफ अमानत में खयानत, साजिश रचने व धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच डीएसपी गौरखपाल को सौंपी गई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
पूर्व मंत्री के दबाव में कार्रवाई : कुंडू
विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले मनीष ग्रोवर के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले उजागर किये थे, इसलिए उन पर केस दर्ज किया गया है। धनखड़ बंधुओं का मामला तो 3 साल पहले से चल रहा है, आखिर अब ऐसा क्या हो गया कि इतनी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के दबाव में पुलिस ने केस दर्ज किया है। छानबीन होनी चाहिए कि आखिर किस वजह से पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Advertisement
Advertisement
×