Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीले कार्ड प्राप्त कर ‘सोने’ से चमके चेहरे

झज्जर, 21 अगस्त (हप्र) मनोहर सरकार ने गरीबों के लिए राहत का एक और पिटारा खोला है और बीपीएल कार्ड बांटे हैं। कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने बुधवार को बीपीएल परिवारों को कार्ड बांटे। बहादुरगढ़ में 299, झज्जर में 766,बादली में 1027 और बेरी में 1495 बीपीएल कार्ड बांटे गये। इस अवसर पर कृषि मंत्री […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

झज्जर में बुधवार को नेहरू कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बीपीएल कार्ड सौंपते कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड।-हप्र

झज्जर, 21 अगस्त (हप्र)
मनोहर सरकार ने गरीबों के लिए राहत का एक और पिटारा खोला है और बीपीएल कार्ड बांटे हैं। कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने बुधवार को बीपीएल परिवारों को कार्ड बांटे। बहादुरगढ़ में 299, झज्जर में 766,बादली में 1027 और बेरी में 1495 बीपीएल कार्ड बांटे गये। इस अवसर पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि सभी जरूरतमंद पात्र परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाए जाएंगे और बीपीएल कार्ड के लिए पात्रता की शर्त आसान कर दी है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम आय सीमा को एक लाख 20 हजार से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार कर दी है। बीपीएल कार्ड बनाने की प्रक्रिया बंद नहीं की जाएगी, अंतिम पात्र परिवार का बीपीएल कार्ड बनने तक प्रक्रिया जारी रहेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि जो परिवार बीपीएल थे और अब आर्थिक रूप से सक्षम बन गए। ऐसे परिवारों को स्वेच्छा से एपीएल कैटेगिरी में शामिल होना चाहिए। इस अवसर पर लोगों को परिवार पहचान-पत्र योजना की जानकारी दी गई और फार्म भरवाते हुए पंजीकरण किए।

Advertisement

वित्त मंत्री बोले-जनता ने सत्ता बदली तो हमने व्यवस्था
हिसार/नारनौंद (हप्र/निस) : वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बुधवार को नारनौंद के गांव बास स्थित अनाजमंडी में दिव्यांगजनों व बीपीएल परिवारों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में 83 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राई-साइकिलें तथा 700 परिवारों को नये बीपीएल स्मार्ट कार्ड बांटे। इस अवसर पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जनता ने सत्ता बदली तो हमने व्यवस्था बदल दी। कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता अजय सिंधु, राजेंद्र लांबा, पार्षद संजय खरब मौजूद थे।

626 बनाये नए बीपीएल कार्ड
गोहाना (निस) : हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने बुधवार को गांवों के 626 लोगों को नये बीपीएल कार्ड वितरित किए। एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ ने मुंडलाना खंड के गांवों के लोगों में कार्ड वितरित किए।

2455 को बांटे कार्ड
नारनौल (निस) : नारनौल जिला मुख्यालय पर विधायक ओमप्रकाश यादव ने जिले के 2455 पात्र परिवारों को कार्ड वितरित किए। विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

2321 बीपीएल कार्ड बनाये
सिरसा (निस) : डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिले में सर्वे के दौरान 2321 बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं जिसमें सिरसा में 204, रानियां में 565, कालांवाली में 627, ऐलनाबाद में 366, डबवाली में 559 बनाए गए हैं।

गरीबों को ध्यान में रखकर बन रही योजनाएं
सफीदों (निस) : नगर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में बुधवार को 105 परिवारों को बीपीएल कार्ड वितरित किए। इस मौके पर बतौर अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा व विधायक जसबीर देशवाल ने शिरकत की। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है। सरकार की सभी योजनाएं गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर बन रही है। एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि बीपीएल परिवारों को उच्च गुणवत्ता का भरपूर राशन सहित स्वास्थ्य सेवाओं में भी लाभ मिलेगा। बीपीएल की यह पहली सूची है और शेष लाभार्थी की सूची तैयार हो रही है।

जींद में भी बांटे कार्ड
जींद (हप्र) : जींद लघु सचिवालय स्थित सरल केन्द्र में उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया एवं विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने जींद विधानसभा क्षेत्र के 423 बीपीएल परिवारों के लोगों को बीपीएल राशन कार्ड वितरित किये। जुलाना विधानसभा क्षेत्र में निवर्तमान विधायक परमेन्द्र ढुल द्वारा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी जुलाना के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 125 बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड वितरित किये गये। नरवाना विधानसभा क्षेत्र में उपमण्डल अधिकारी नागरिक जयदीप कुमार ने 131 बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड वितरित किये गये।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के भी पात्र
बहादुरगढ़ (निस) : विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से पूरी पारदर्शिता के साथ जनहितकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। बीपीएल राशन कार्ड का वितरण सरकार की इसी महत्वाकांक्षी योजना का प्रमाण है। विधायक कौशिक बुधवार को सेक्टर छह स्थित सामुदायिक केंद्र में बीएपीएल राशन कार्ड वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। बहादुरगढ़ खंड में 300 से अधिक लाभपात्रों को बुधवार को बीपीएल कार्ड बांटा गया। विधायक ने कहा कि बीपीएल राशन कार्ड धारक मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के भी पात्र होंगे।

741 बीपीएल कार्ड तैयार
गन्नौर (निस) : खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में मुख्य अतिथि सांसद
रमेश कौशिक ने बीपीएल कार्ड वितरीत किए। उन्होंने कहा कि 741 लोगों के बीपीएल कार्ड बनाये गये हैं। इसमें मुरथल के गांवों के 286 परिवार भी शामिल हैं। इस मौके पर आजाद सिंह नेहरा, देवेंद्र कौशिक, निर्मल चौधरी, सुनील शर्मा और निशांत छौक्कर मौजूद थे।

बीपीएल कार्ड बांटे
कनीना (निस) : अटेली के विभिन्न गांवों के बीपीएल परिवारों को बुधवार को एक कार्यक्रम में कार्ड बांटे गये। खंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम अभिषेक मीणा ने बीपीएल कार्ड बांटे तथा परिवार पहचान पत्र वितरित किये और वापस प्राप्त किया। उनकी यूनिक आईडी डाटाबेस तैयार किया जाएगा। एसडीएम अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार की योजना के मुताबिक बीपीएल परिवारों को आयुषमान भारत योजना, अंत्योदय योजना सिहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी देशबंधु, ओमप्रकाश जीएस, सुदेश कुमार प्रवाचक और हरिकिशन मौजूद थे।

प्रदर्शनी का किया अवलोकन
कृषि मंत्री ने इस अवसर पर विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में बैंकिंग, महिला एवं बाल  विकास, कृषि आधारित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, हिसार कृषि विवि प्रबंधन बोर्ड के सदस्य आनंद सागर, सीईओ जिला परिषद अश्विनी कुमार, डीडीपीओ हरिसिंह श्योराण मौजूद थे।

केबिनेट मंत्री ने बांटे बीपीएल कार्ड

सोनीपत में बुधवार को बीपीएल कार्ड वितरित करती मंत्री कविता जैन। -हप्र

सोनीपत (हप्र) : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। इसमें सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब आदमी तक भी सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी श्रेणी में प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की पहचान कर उन्हें आज पूरे प्रदेश में उन्हें राशन कार्डों का वितरण किया जा रहा है। कविता मंत्री जैन बुधवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेस हाल में सोनीपत विधानसभा क्षेत्र के बीपीएल कार्डधारकों को राशनकार्ड वितरण करने के दौरान संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी पंचकूला से संबोधित किया। उन्होंने बताया कि जिला सोनीपत में भी सभी 6 विधानसभाओं में कुल 3162 बीपीएल उपभोक्ताओं को राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसमें 2394 गांव तथा 768 शहरी बीपीएल उपभोक्ता शामिल हैं। उन्होंने 30 राशनकार्ड धारकों को राशन कार्ड भी वितरित किए। राई विधानसभा क्षेत्र में बीडीपीओ कार्यालय राई में आयोजित किया गया। यहां हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत राई विधानसभा क्षेत्र के कुल 257 बीपीएल उपभोक्ताओं को राशन कार्ड वितरित किए।

फरीदाबाद में विपुल गोयल ने बांटे कार्ड

फरीदाबाद मेें बुधवार को मंत्री विपुल गोयल बीपीएल कार्ड प्रदान करते हुये। साथ में डीसी अतुल द्विवेदी, गोपाल शर्मा भी मौजूद हैं।-हप्र

फरीदाबाद (हप्र) : हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने बुधवार को स्थानीय सेक्टर-12 के कन्वेंशन सेंटर में जिला स्तरीय बीपीएल राशन कार्ड वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने बीपीएल कार्ड लेने आए सभी लाभपात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आश्वासन दिया कि मूलभूत आवश्यकताएं पूरी करने के लिए गरीब परिवारों के बीच मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने गरीबों के नाम से सिर्फ वोट मांगने का काम किया जबकि भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए अनेक जनकल्याणकारी नीतियां बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया है। जिला में बुधवार को 632 बीपीएल राशन कार्ड ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 68 परिवारों को कार्ड वितरित किए गए। पृथला विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में 371, तिगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में 213, एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 48 बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड वितरित किए गए। फरीदाबाद के शहरी क्षेत्र में बडख़ल में दो, बल्लभगढ़ में 14 और फरीदाबाद ओल्ड में 39 लोगों को राशन कार्ड वितरित किए गए।

योग्यता के आधार पर दिये राशन कार्ड
चरखी दादरी (निस) : लघु सचिवालय में बुधवार को शिविर में जिला प्रशासन ने 284 परिवारों को बीपीएल कार्ड बांटे। इस अवसर पर डीसी धर्मवीर सिंह एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने कहा कि शहर और गांवों का व्यापक स्तर पर सर्वे करवाने के बाद बीपीएल सूची बनाई गई है। खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने चिन्हित किए परिवारों के ऑनलाइन राशनकार्ड जारी किए हैं। कोई खामियां हैं तो संबंधित परिवार सदस्य अपने गांव के सीएससी सैंटर, दादरी सरल केंद्र, अंतोदय केंद्र या जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय में ठीक करवा सकते हैं।

आपत्ति पर सरपंच से करें शिकायत
बाढड़ा (निस) : एसडीएम डॉ़ विरेन्द्र सिंह ने बीडीपीओ कार्यालय में 104 परिवारों को बीपीएल कार्ड बांटे गये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार गरीब परिवारों को सक्षम बनाने के लिए बड़े बजट की कई योजनाएं शुरू कर रहीं हैं। आनलाइन आवेदकों का पारदर्शिता से चयन किया गया है और इसलिए चयनित लाभपात्रों को उसका लाभ उठाना चाहिए। इसके बावजूद किसी ग्रामीण को बीपीएल कार्ड को लेकर कोई शंका या संदेह हो तो सरपंच को लिखित में शिकायत दे सकता है। कार्यक्रम में तहसीलदार मुकेश कुमार, बीडीपीओ देशबंधू, एसईपीओ सुनील बंसल, एडवोकेट संजीव श्योराण, सरपंच राजेश पंचगावां, सरपंच राकेश बाढड़ा, प्रेम जेवली इत्यादि मौजूद थे।

Advertisement
×