सिल्वर स्क्रीन
ए. चक्रवर्ती
करीना को इरफान पसंद
अभिनेत्री करीना कपूर ने इंडस्ट्री में फिर से अपनी जड़ें तलाशना शुरू कर दी है। कुछ हीरो के साथ उनके आत्मीय संबंधों की बात कोई नई नहीं है, जिस वजह से अब फिल्मों में वह फिर व्यस्त हो चली हैं। इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम के अलावा अक्षय कुमार की गुड न्यूज़ में भी एक अहम भूमिका कर रही है। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी हैं। गौरतलब है कि कभी खान अभिनेताओं के साथ उनके रिश्ते बहुत अच्छे थे। शाहरुख से लेकर सलमान, आमिर सभी के साथ उन्होंने काम किया है। सैफ के साथ तो उन्होंने गृहस्थी ही बसा ली है। लेकिन जबसे इरफान खान के साथ काम किया है, उनकी जबरदस्त फैन बन चुकी है। वह अब इरफान को तीनों खान से ज्यादा प्रतिभाशाली मान रही है। उनका कहना है कि इरफान के सामने बाकी सभी बहुत बच्चे हैं। यहां तक कि इरफान के अलावा वह किसी को भी बड़ा खान नहीं मानती है। असल में हाल ही में इरफान के साथ उन्होंने अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग की है। देखना यह है कि करीना के इस बयान पर बाकी खान हीरो की क्या प्रतिक्रिया आती है।
इरफान के साथ होमी अदजानिया की अंग्रेजी मीडियम को करीना एक चैलेंज की तरह ले रही हैं। वह बताती है, ‘मैं इस तरह की फिल्में आगे भी करती रहूंगी। मैं अपने उम्र और व्यक्तित्व के अनुरूप सारे रोल करना चाहती हूं। मैं जानती हूं यहां हर हीरोइन के लिए अच्छे मौके हैं। बस, आपको थोड़ा-सा सतर्क होना पड़ेगा।
विकी के बढ़े भाव
इन दिनों इंडस्ट्री में अभिनेता विकी कौशल का खूब सिक्का चल रहा है। कई बड़ी फिल्मों में उनकी एंट्री आराम से हो चुकी हैं। पिछले दिनों उन्होंने सुजीत सरकार की फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ की काफी शूटिंग की है। सच तो यह है कि इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में उनके एक्स फैक्टर को भी काफी तवज्जो दी जा रही है। दूसरी ओर, कैटरीना कैफ के प्रति उनके आत्मीय रिश्तों के चलते पूर्व प्रेमिका हरलीन सेठी उनका चेहरा भी देखना पसंद नहीं करती है। इस बीच अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी उनके बारे में कुछ अच्छा कहा है। किसी का नाम न लेते हुए तापसी ने विकी कौशल को बेस्ट कहा है। उनके मुताबिक इन दिनों विकी नये दौर के सितारों के बीच वाकई बेहतर हैं। असल में तापसी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि बॉलीवुड में परफेक्ट मैरिज मटेरियल कौन है? इस पर तापसी ज़रा भी नहीं झिझकीं, बल्कि बिना सोचे उन्होंने झट से विकी का नाम ले लिया। इस पर विकी का कहना है कि दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं। इसलिए तापसी इस तरह का कॉम्प्लीमेंट दे रही हैं। अब इस बात की सच्चाई क्या है यह भी जल्द पता चल जाएगा।
Amyra Dastur
अमायरा का मूव
मॉडल और अभिनेत्री अमायरा दस्तूर ने बॉलीवुड में जोरदार दस्तक दी है। उनकी दो बड़ी फिल्में ‘मेंटल है क्या’ और ‘मेड इन चीन’ इन दिनों निर्माण के अंतिम चरण में हैं। इसके अलावा वह साउथ की फिल्में भी कर रही हैं। छह साल के फिल्म करिअर में अमायरा का यह पहला बड़ा मूव है। वह बताती हैं, ‘विक्रम भट्ट की फिल्म ‘मि. एक्स’ के बाद ये दोनों फिल्में मेरे लिए बेहद अहम बन गयी हैं। इन दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर नए हैं। इनके सब्जेक्ट में बहुत दम है। अब जैसे कि ‘मेड इन चीन’ के डायरेक्टर मिखिल मुशाले गुजराती फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड पा चुके हैं। यह टोटल कॉमेडी फिल्म है। ‘मेंटल है क्या’ को बालाजी जैसा बड़ा बैनर बना रहा है। इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इसकी मेकिंग से लेकर प्रमोशन तक सब हाई-फाई होगा।’ इन दोनों ही फिल्मों में अमायरा को सहनायिका के तौर पर काम करना पड़ा है। यही नहीं, इन दोनों ही फिल्मों के हीरो राजकुमार राव हैं। अमायरा बताती हैं, ‘मैं अब ऐसी बातों पर ज्यादा गौर नहीं करती हूं। ‘मेंटल है क्या’ भी एक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म मैंने सिर्फ कंगना की वजह से की है। इसी तरह से ‘मेड इन चीन’ में मौनी राय है। मेरे कहने का मतलब यह कि हम सब अपना काम कर रहे हैं और हमें रोल के मुताबिक निर्माता-निर्देशक ने कास्ट किया है। इसलिए किसी तरह की तुलना का कोई सवाल ही नहीं उठता है। जहां तक राजकुमार राव का सवाल है, वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं। मैं तो आगे भी उनके साथ काम करना चाहूंगी। दरअसल, कंगना, राव आदि नए दौर के बेहतरीन एक्टर हैं। इनका काम ही इसे प्रूव करता है। कम-से-कम मैं तो ऐसे एक्टर्स के साथ काम करने का कोई मौका मिस नहीं करना चाहती हूं।
इंडस्ट्री में क्रिएटिव लोग
बॉलीवुड में अरिजीत सिंह को नंबर वन सिंगर माना जा रहा है। इन दिनों शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘कबीर सिंह’ में गाया गया उनका एक गाना ‘तुझे कितना चाहे लगे’ भी लोकप्रियता की सूची में टॉप पर आ चुका है। वर्ष 2007 में मर्डर-2 के एक गाने से अपना म्यूजिक करिअर शुरू करने वाले गायक अरिजीत सिंह ने इसके बाद से पीछे मुड़कर देखना बंद कर दिया है। इससे पहले अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में भी उनका गाया गाना खूब बजा। इन दिनों लगभग हर फिल्म में कम-से-कम उनका एक गाना ज़रूर होता है। उनका लगभग हर गाना म्यूजिक चार्ट में आ जाता है। लेकिन वह ऐसा नहीं मानते हैं। वह कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि हम जैसे कलाकारों के करिअर में एक स्पैन है। एक समय ऐसा भी आएगा, जब मुझे लेकर जो क्रेज़ है वह किसी दूसरे सिंगर के लिए देखने को मिलेगा। इस दौर के लगभग हर छोटे-बड़े हीरो के लिए उन्होंने अपनी आवाज़ दी है। लेकिन कुछ कलाकारों ने मतभेद के बाद उनसे एक दूरी बना रखी है। वे आज भी उनकी आवाज़ का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। वे इस संदर्भ में किसी का नाम नहीं लेना चाहते। कहते हैं, ‘सच कहूं तो मेरी किसी से कोई कटुता नहीं है जो भी कहता है उसके लिए गा देता हूं। मैं बहुत साधारण व्यक्ति हूं। हमारी इंडस्ट्री में क्रिएटिव लोग एकत्रित होते हैं, जिसके चलते वह अच्छी फिल्में बनाते हैं, अच्छा संगीत लोगों को देते हैं। इसे लेकर इतना ज्यादा हो-हल्ला मचाने की क्या ज़रूरत है।’
‘थ्रोन्स’ की क्रेजी प्रियंका
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की लाख कोशिशों के बावजूद हिन्दी फिल्मों में दाल नहीं गली। आलम यह है कि वह हॉलीवुड फिल्मों में छिटपुट काम कर रही हैं। हॉलीवुड में अभी तक उन्हें वह जमीं नहीं मिली है, जिसकी उम्मीद उन्होंने बांध रखी थी। वैसे उनका दांपत्य जीवन अच्छा ही जा रहा है। कुल मिलाकर वह जोनस परिवार के साथ अच्छे से तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही है। अब जैसे कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को प्रियंका भी पसंद करने लगी है। असल में इसकी वजह यह है कि जोनस परिवार इस सीरीज़ को दीवानगी की हद तक प्यार करता है। अभी हाल में निक जोनस के भाई जो जोनस के साथ सोफी टर्नर की शादी हुई है। सोफी ने इसमें सानसा स्टार्क का रोल किया है। प्रियंका ने बताया कि उनके परिवार में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को देखना एक बड़े इवेंट की तरह है। परिवार के लगभग 15 सदस्य एक साथ इस सीरीज़ को देखने बैठते हैं। इसके साथ ही आलोचना और तर्क-वितर्क का एक दौर भी चलता है।
प्रियंका के बारे में अब मशहूर हो चला है कि वह अब मुंबई में सिर्फ छुट्टी बिताने आती हैं। प्रियंका इस बात से इनकार करती हैं। उनके मुताबिक बॉलीवुड फिल्मों से वह अपना नाता कभी नहीं तोड़ सकती। राकेश रोशन की क्रिस-4 में उनका आना तय है। उनका कहना है कि ‘मुझे अब भी हिंदी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं।’