फिरंगी एक्शन स्टार संग देसी छोरा
टाइगर श्रॉफ को भले ही अब तक आयी फिल्मों से कोई खास फायदा न हुआ हो, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है। और इसी आत्मविश्वास का परिणाम है-अ फ्लाइंग जट, जिसके निर्देशक रेमो डिसूजा हैं। सुपरहीरो वाली इस फिल्म में टाइगर का रोल ऐसे लड़के का है, जिसे नहीं पता है कि उसके पास सुपर शक्तियां हैं। वह एक डरपोक किस्म का इंसान है, जो ऊंचाई से डरता है, जिसे तेज़ गति से घबराहट होती है। सबसे ज्यादा डर उसे अपनी मां से लगता है।
शैलेष कुमार
टाइगर श्रॉफ को भले ही अब तक आयी फिल्मों से कोई खास फायदा न हुआ हो, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है। और इसी आत्मविश्वास का परिणाम है-अ फ्लाइंग जट, जिसके निर्देशक रेमो डिसूजा हैं। सुपरहीरो वाली इस फिल्म में टाइगर का रोल ऐसे लड़के का है, जिसे नहीं पता है कि उसके पास सुपर शक्तियां हैं। वह एक डरपोक किस्म का इंसान है, जो ऊंचाई से डरता है, जिसे तेज़ गति से घबराहट होती है। सबसे ज्यादा डर उसे अपनी मां से लगता है। टाइगर खुद बताते हैं कि वह इस किरदार को अपने करीब पाते हैं, क्योंकि उन्हें डर से प्रेरणा मिलती है। उन्हें खुद डर लगता है कि वह कुछ नहीं कर पाएंगे।
एक सुपरहीरो का रोल करने वाले हीरो की असल जिंदगी का हीरो कौन है, पूछने पर टाइगर अपने पापा का नाम लेते हैं। वह कहते हैं, हर बच्चे के सुपरहीरो उसके पापा ही होते हैं और मेरे सुपरहीरो भी मेरे पापा ही हैं। टाइगर आगे बताते हैं कि उन्हें ऐसे सुपरहीरो अच्छे लगते हैं जो इंसान की तरह सोचते और व्यवहार करते हैं।
फिल्म ‘हीरोपंती’ से हीरो बने टाइगर श्रॉफ को इस फिल्म के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ी। टाइगर बताते हैं : ‘मुझे इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि हमने इसमें अलग तरह का एक्शन दिखाने की कोशिश की है। इसमें कई तरह के मार्शल आर्ट्स सीक्वेंस हैं, जो अलग हैं। रेमो सर ने मुझे इस किरदार की तैयारी के लिए समय भी दिया और सहयोग भी। मैंने एक्शन सीक्वेंस के लिए तैयारी की और पंजाबी संस्कृति के बारे में भी सीखा।’
इस फिल्म में ऑस्ट्रेलिया के एक्शन स्टार नाथन जोंस सुपर विलेन की भूमिका में हैं। टाइगर नाथन के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताते हैं, नाथन सर के साथ काम करना गजब का रहा। वह बहुत अच्छे इंसान और प्रोफेशनल व्यक्ति हैं। वह एक रेसलर भी हैं इसलिए उनका अपने शरीर पर पूरा नियंत्रण रहता है। वह भले ही दिखते बड़े हैं, लेकिन बहुत प्यारे हैं। रेमो डिसूजा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और नाथन जोंस के अलावा अमृता सिंह टाइगर श्रॉफ की मां की भूमिका में हैं। फिल्म की हीरोइन जैकलीन फ़र्नांडिज़ हैं। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।


