कार ने चार मजदूर कुचले
नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा)। दक्षिण दिल्ली में तेज गति से आ रही एक कार ने सड़क निर्माण में लगे चार मजदूरों को कुचल दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात लगभग दो बजे कार के चालक ने सफदरजंग फ्लाईओवर से उतरते समय वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार सड़क किनारे काम कर रहे आठ मजदूरों पर चढ़ गई। चालक संभवत: शराब के नशे में था। उन्होंने बताया कि दो मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो ने बाद में एम्स में दम तोड़ दिया। शेष घायल मजदूरों का एम्स में उपचार चल रहा है। अधिकारी के मुताबिक -घटना के समय मजदूर सड़क पर मरम्मत कार्य में लगे थे। घटना के बाद चालक कार और साथ में जा रहे अपने दो साथियों को छोड़ कर भाग गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और दोनों चालक की पहचान में मदद कर रहे हैं।
20 साल की सेवा के बाद पेंशन के हकदार होंगे जज
नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा)। उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि अधीनस्थ अदालत के न्यायिक अधिकारी मौजूदा 33 वर्ष के बजाय 20 साल की न्यूनतम सेवा पूरी कर लिए जाने के बाद पेंशन का लाभ पाने के पात्र होंगे। मुख्य न्यायाधीश एस एच कपाडिय़ा की अध्यक्षता वाली एक विशेष पीठ ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया जिसने पेंशन की पात्रता के लिए न्यूनतम सेवा के वर्षों को 33 से घटाकर 20 वर्ष कर दिया है। न्यायिक ढांचे से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रही पीठ ने पद्मनाभन समिति की सिफारिश को मंजूर कर लिया जिसने अंतिम वेतन के 50 प्रतिशत भुगतान को पेंशन के रूप में दिए जाने का सुझाव दिया था। न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन की पीठ ने सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की ग्रेच्युटी की सीमा को साढ़े तीन लाख रुपए से बढ़ाकर दस लाख रूपए कर देने की सिफारिश को भी हरी झंडी दिखा दी है।
पाक लड़ाकू विमानों की बमबारी में 24 आतंकवादी ढेर
पेशावर, 25 जुलाई (भाषा)। पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने आज देश के पश्चिमोत्तर भाग में स्थित हिंसाग्रस्त औरकजई और कुर्रम कबायली इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों पर बम बरसाए, जिसमें कम से कम 24 तालिबान आतंकवादी मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि औरकजई एजेंसी में लड़ाकू विमानों की बमबारी में 16 आतंकवादी मारे गए तथा 12 अन्य घायल हो गए। इस हवाई हमले में एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर और उनके पांच ठिकाने नष्ट हो गए।
कुर्रम एजेंसी के विभिन्न इलाकों में हुई बमबारी में आठ आतंकवादी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। विमानों ने आतंकवादियों के छिपने के दो ठिकाने भी नष्ट कर दिए।
कश्मीर घाटी में जनजीवन प्रभावित
श्रीनगर, 26 जुलाई (भाषा)। जम्मू कश्मीर में कथित तौर पर हिरासत में एक संदिग्ध उग्रवादी की मौत और एक लापता युवक का शव मिलने के बाद विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर श्रीनगर और बारामूला जिलों के कुछ हिस्सों में लोगों की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। अलगाववादियों ने फिर से बंद का आह्वान किया है जिससे घाटी में जनजीवन प्रभावित हो गया है।
घाटी में कल हालात शांत थे। लेकिन रफियाबाद में एक संदिग्ध उग्रवादी की कथित हिरासत में मौत होने तथा चार दिन से लापता फारूक अहमद भट का शव मिलने के बाद मध्य श्रीनगर के बटमालू जिले में और बारामूला जिले के रफियाबाद इलाके में विरोध प्रदर्शन होने लगे। उधर बारामूला जिला प्रशासन ने हिरासत में मौत के मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित भी किया जा चुका है।
इश्क की इंतिहा : दूल्हा 97 का, दुल्हन 87 की
लंदन, 26 जुलाई (भाषा)। प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती और ब्रिटेन में प्यार करने वाले एक जोड़े ने नई इबारत लिखी जब 97 और 87 की उम्र में उन्होंने शादी रचाई। डेली एक्सप्रेस के मुताबिक, हेनरी केर अपनी जन्मशती से केवल तीन साल दूर हैं और उनकी नई नवेली दुल्हन वेलेरी बेरकोवित्ज 87 साल की हैं। ब्रिटेन में शादी करने वाले ये सबसे उम्रदराज जोड़ी हैं।
दोनों के बीच प्यार का सिलसिला तब शुरू हुआ जब वेलेरी हेनेरी की कविताओं को सुनने वालों के दल में शामिल हुईं। दोनों के कुछ साझा दोस्त थे जो दक्षिण अफ्रीका के उनके प्रवास के समय में बने थे। वेलेरी जोहानसबर्ग में पढ़ाती थीं और हेनरी सिनेमा के लिए वहां काम करते थे।
अमित शाह से जेल में 28 से पूछताछ करेगी सीबीआई
अहमदाबाद, 26 जुलाई (भाषा)। अहमदाबाद की एक अदालत ने आज सीबीआई को गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह से साबरमती जेल में 28 जुलाई और 30 जुलाई के बीच सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में पूछताछ करने की अनुमति दे दी। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए आई रावल ने सीबीआई को उसके आवेदन पर शाह से जेल परिसर के भीतर पूछताछ करने की अनुमति दे दी। अदालत ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि शाह से पूछताछ की वीडियो रिकार्डिंग होनी चाहिए और जेल अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया। अदालत ने सीबीआई को पूछताछ शुरू करने से पहले शाह को आरोप पत्र भी प्रदान करने को कहा है।
शाह के वकील राम जेठमलानी ने इससे पहले अदालत से कहा था कि उन्हें शाह से पूछताछ किए जाने से कोई समस्या नहीं है लेकिन उन्होंने मांग की कि समूची पूछताछ की रिकार्डिंग की जानी चाहिए।
बेटियों के कंधे पर बाबुल की अंतिम विदाई
मंदसौर (म.प्र.), 26 जुलाई (वार्ता)। मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले के विसनिया गांव में आज अपने पिता की अर्थी को कंधा देकर और अंतिम संस्कार की सारी प्रक्रिया करके उनकी बेटियों ने ग्राम वासियों को भाव विह्वल कर दिया।
मंदसौर जिले के ग्राम बिसनिया के सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्राचार्य रमेशचन्द्र अग्रवाल का कल निधन हो गया था। उनके कोई पुत्र नहीं होने से अंतिम संस्कार की सारी प्रक्रिया उनकी चारों पुत्रियों चेतना, मयूरी, जयंती और दिव्यानी ने पूरी की।
उनकी चारों बेटियों ने पिता की अर्थी को पहले कंधा भी दिया तथा स्थानीय मुक्तिधाम पर पहुंच उन्हें मुखाग्नि भी दी। श्री अग्रवाल की अंतिम यात्रा में गांव के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुये।
करात पर सोमनाथ की टिप्पणियां झूठ : माकपा
नयी दिल्ली/कोलकाता, 26 जुलाई (भाषा)। माकपा ने पार्टी प्रमुख प्रकाश करात पर की गई पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की टिप्पणियों को आज ‘बेतुका और झूठा’ करार दिया और कहा कि ये टिप्पणियां दल से अलग हो चुके व्यक्ति की दलीलें भर हैं।
माकपा ने यह भी दावा किया कि चटर्जी जुलाई 2008 में संप्रग सरकार के खिलाफ विश्वास मत प्रस्ताव लाए जाने से पहले लोकसभा अध्यक्ष का पद छोडऩे को राजी हो गए थे लेकिन बाद में वह अपनी पार्टी से की गई प्रतिबद्धताओं से मुकर गए।
वर्ष 2009 के आम चुनाव में माकपा के खराब प्रदर्शन के लिए करात पर निशाना साध चुके 81 वर्षीय चटर्जी की इसलिए भी पार्टी नेता आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे को लेकर हुए विवाद से पार्टी के दिवंगत कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु का नाम भी जोड़ दिया है। चटर्जी को आड़े हाथ लेते हुए माकपा पोलित ब्यूरो ने कहा, ‘नौ जुलाई 2008 को पार्टी को लिखे गए पत्र में उन्होंने सहमति जताई थी कि वह पार्टी के निर्णय का पालन करेंगे और अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे। बाद में वह पार्टी के निर्णय का पालन करने की अपनी प्रतिबद्धता से पीछे हट गए।’
दस्तावेज लीक होने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा, पाकिस्तान महत्वपूर्ण सहयोगी
आशीष सेन
वाशिंगटन, 26 जुलाई। आईएसआई और तालिबान-अलकायदा नेटवर्क के बीच संबंधों का संकेत देने वाले गोपनीय दस्तावेज लीक हो जाने से हतप्रभ और परेशान हुआ व्हाइट हाउस अब यह कहकर पाकिस्तान का बचाव करने में लगा है कि अमेरिका-पाक गठबंधन ने वर्ष 2009 से अलकायदा नेतृत्व को महत्वपूर्ण झटके दिए हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अवकाशप्राप्त जनरल जेम्स जोंस ने एक बयान में कहा, ‘वर्ष 2009 से अमेरिका तथा पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय भागीदारी मजबूत हुई है। आतंकवाद विरोधी सहयोग के चलते अलकायदा नेतृत्व को महत्वपूर्ण झटके दिए गए हैं।’ बयान में हालांकि यह भी कहा गया कि सेना और खुफिया एजेंसी सहित पाकिस्तानी प्रतिष्ठान को विद्रोहियों के खिलाफ अपनी रणनीति की लगातार समीक्षा करने की जरूरत है।
वेबसाइट विकीलीक्स द्वारा सार्वजनिक किए गए बहुत से गोपनीय दस्तावेजों में कहा गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों और और उनके अफगान सहयोगियों के खिलाफ योजना बनाने तथा उन पर हमले करने में विद्रोहियों की मदद कर रही है।
अवकाशप्राप्त विशेषज्ञों की दोबारा नियुक्ति का विरोध
अंशु सेठ/ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
लुधियाना, 26 जुलाई। पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (पीसीएमएसए) स्पेशलिस्ट्स डाक्टर्स एसोसिएशन व रूरल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने आज आरोप लगाया कि राज्य को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग अवकाशप्राप्त चिकित्सक विशेषज्ञों को दोबारा नौकरी देकर ‘भ्रष्टाचार’ को बढ़ावा दे रहा है।
पीसीएमएसए के अध्यक्ष डाक्टर हरदीप सिंह ने विभाग के इस दावे को चुनौती दे दी है कि राज्य को सुपात्र विशेषज्ञों द्वारा नियुक्ति के इश्तिहार पर कोई उत्साह न दिखाने पर अवकाशप्राप्त स्पेशलिस्ट दोबारा नियुक्त किए जा रहे हैं। उनके अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने 128 खाली पदों के लिए 300 से ज्यादा अर्जिर्या आने की बात स्वीकार की है। ऐसे में अवकाशप्राप्त विशेषज्ञों की दोबारा नियुक्ति का सवाल ही नहीं उठता। डाक्टर हरदीप सिंह ने कहा कि नव विशेषज्ञों के इंटरव्यू की तारीख 25 जुलाई से 8 अगस्त तक खिसकायी गयी। दूसरी तरफ अवकाशप्राप्त विशेषज्ञ 28 व 29 जुलाई को इंटरव्यू के लिए बुलाए गए हैं। इसी से साफ है कि अवकाशप्राप्त विशेषज्ञों को अधिकार दिया जा रहा है।
देहात में नियुक्त डाक्टरों के अनुसार उन्होंने विशेषज्ञों की दोबारा नियुक्ति के विरुद्ध विरोध बाठ के कारण स्थगित किया गया। पर पंजाब सरकार ने विशेषज्ञों को इंटरव्यू के लिए बुलाकार उनके साथ धोखा किया है। देहाती डाक्टरों के संगठन के प्रयास डाक्टर असलम परवेज ने उक्त बात कही है।
इन डाक्टरों ने कल लुधियाना में बैठक कर 29 जुलाई को चंडीगढ़ (सेक्टर 34) में स्वास्थ्य निदेशालय के घेराव का फैसला किया है।
श्वेता नंदा, ब्रेट ली उतरे रैंप पर
नयी दिल्ली में आयोजित फैशन शो में भाग लेते ब्रेट ली और श्वेता नंदा।
नई दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा)। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली दिल्ली कोचर वीक की समाप्ति पर रैंप पर उतरे। दोनों ने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के बनाए परिधानों का प्रदर्शन किया। श्वेता ने इस मौके पर कमल के फूलों की आकृति वाली ड्रेस पहनी, जबकि ब्रेट ली धोती और क्रीम रंग की शेरवानी पहन कर रैंप पर उतरे। शो के बाद श्वेता ने कहा-मुझे कमल पसंद हैं।
इन कपड़ों ने मुझे आत्मविश्वास दिया। दूसरी ओर ली ने कहा-मुझे उनके लिए रैंप पर उतरना अच्छा लगा। उन्होंने अद्भुत सामान का उपयोग किया है। जब मैं अगली बार भारत के खिलाफ मैदान में उतरूंगा, तो यही ड्रेस पहनूंगा। शो के दौरान पहली पंक्ति में बैठने वालों में डिंपल कपाडिय़ा, रिंकी खन्ना और शोभा डे शामिल थीं।
सुप्रीम कोर्ट में 11 जनवरी को मामले की आखिरी सुनवाई
नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा)। सुप्रीम कोर्ट ने 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों के दोषियों के खिलाफ अपीली कार्यवाही पर 11 जनवरी 2011 से सुनवाई करने का आज फैसला किया।न्यायमूर्ति पी सतशिवम और बीएस चौहान की एक पीठ ने दोषियों की सजा में बढ़ोतरी किए जाने की सीबीआई की अपील पर दोषियों को नोटिस भी जारी किया। हालांकि, पीठ ने सोलिसीटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम से यह जानना चाहा कि सजा की अवधि में बढ़ोतरी के लिए अपील दायर करने में 880 दिनों की देर क्यों हुई है। सुब्रमण्यम ने अपील दायर करने में बहुत देर होने की बात को स्वीकार करते हुए इसके लिए विशेष टाडा अदालत के 4,300 पृष्ठों के फैसले को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष को अपील दायर करने से पहले इन पृष्ठों की बारीकी से जांच करनी पड़ी।
गौरतलब है कि विशेष टाडा अदालत ने मुंबई धमाकों के मामले में 100 लोगों को दोषी ठहराया था। दोषी ठहराए गए लोगों में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी शामिल थे, जिन्हें शस्त्र अधिनियम के तहत छह साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उन्हें टाडा के तहत आतंकवादी अपराधों से दोषमुक्त कर दिया गया। उधर, सीबीआई ने इस मामले में 14 साल तक मुकदमा चलाया और लगभग 123 लोगों को आरोपी बना कर इसमें शामिल किया, लेकिन इस जांच एजेंसी ने टाडा के तहत संजय दत्त को निर्दोष करार दिए जाने संबंधी विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ अपील नहीं की। इन सिलसिलेवार धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से अधिक लोग घायल हो गए थे। मुंबई धमाकों के दोषियों में 12 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई और 20 लोगों को उम्र कैद की सजा दी गई।
टाडा के न्यायाधीश पीडी कोडे ने जिन लोगों को फांसी की सजा सुनाई उनमें याकूब मेमन भी शामिल है, जो भगोड़ा एवं मुख्य आरोपी टाइगर मेमन का भाई है। टाइगर ने दुबई में अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और मोहम्मद दोसा के साथ मिलकर मुंबई को निशाना बनाने की साजिश रची थी।
फांसी की सजा पाने वाले अन्य लोगों में सोएब घानसर, असगर मुकदम, शाह नवाज कुरैशी, अब्दुल गनी तुर्क, परवेज शेख, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद यूसुफ शेख, मोहम्मद फारूक पावाले, मुश्ताक तरानी, जाकिर हुसैन, अब्दुक अख्तर खारन और फिरोज अमानी मलिक शामिल हैं। वहीं उम्र कैद की सजा पाने वाले 20 लोगों में ईशा मेमन, यूसुफ मेमन, रूबीना मेमन, नसीम बारमारे, इम्तियाज घावते, बशीर खैरुल्ला, मोइन कुरैशी, दाऊद फांसे, अब्दुल गफूर पार्क और विजय पाटिल शामिल हैं। सजा को चुनौती दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा पर अमल किए जाने पर रोक लगा दी है।
सीआईडी के दो पूर्व प्रमुखों को समन
सोहराबुद्दीन मामला
अहमदाबाद, 26 जुलाई (भाषा)। सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच से जुड़े रहे दो सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारियों को समन जारी किया और उनमें से एक से पूछताछ की।
जीसी रैगर और ओपी माथुर ने राज्य की सीआईडी शाखा के प्रमुख के तौर पर सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच का नेतृत्व किया था। इसके बाद जनवरी 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई के सुपुर्द कर दी थी। सीबीआई इस मामले में रैगर और माथुर से पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी के सूत्रों ने आज बताया कि दोनों को आगे की पूछताछ के लिए तलब किया गया है। उन्होंने बताया कि रैगर से गांधीनगर में पूछताछ की जा रही है। माथुर वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा हाल ही में स्थापित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के प्रमुख हैं। इस साल मई में सीबीआई दोनों पूर्व पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। जांच एजेंसी ने कल आपराधिक षड्यंत्र, हत्या, अपहरण और जबरन धन वसूली के आरोप में गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह को गिरफ्तार किया था। जांच का जिम्मा मिलने के बाद एजेंसी ने आईपीएस अधिकारी अभय चूड़ासमा को भी गिरफ्तार किया जिन पर इस मामले में मुख्य षड्यंत्रकारी होने का आरोप है। सीबीआई का आरोप है कि चूड़ासमा सोहराबुद्दीन के साथ मिल कर जबरन धन वसूली का धंधा करते थे।
मुठभेड़ में सोहराबुद्दीन की मौत और उसकी पत्नी कौसर बी को मारने के मामले में नई प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई गुजरात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है। इन अधिकारियों में गीता जौहरी भी शामिल हैं। जब सीआईडी की राज्य शाखा मामले की जांच कर रही थी तब जौहरी जांच अधिकारी थीं।
सीबीआई ने तत्कालीन डीआईजी (अपराध) रजनीश राय का बयान भी दर्ज किया है। राय ने मुख्य षड्यंत्रकर्ता समझे जाने वाले आईपीएस अधिकारियों डी जी वंजारा, राजकुमार पांडियन और दिनेशन एम एन को गिरफ्तार किया था। इनके अलावा राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते के जी एल सिंघला से भी पूछताछ की गई। जब मुठभेड़ हुई थी तब आईपीएस अधिकारी सिंघला गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक थे।
सीआईडी की जांच के बाद, तीन आईपीएस अधिकारियों-वंजारा, पांडियन और दिनेश एम एन सहित 14 पुलिस कर्मियों को सोहराबुद्दीन को फर्जी मुठभेड़ में मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
गैस त्रासदी के बाद राजीव गांधी के फोन कॉल का रिकॉर्ड नहीं
पीएमओ का स्पष्टीकरण
नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा)। भोपाल गैस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड प्रमुख वॉरेन एंडरसन को देश से बाहर जाने की अनुमति किसने दी, यह गुत्थी शायद कभी नहीं सुलझ पाएगी।
मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने इसके पहले कहा था कि एंडरसन को शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर भोपाल छोडऩे की अनुमति दी गई थी, लेकिन माना जा रहा था कि एंडरसन को छोडऩे का आदेश दिल्ली में किसी उच्चाधिकारी की ओर से आया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सूचना के अधिकार के आवेदन के तहत पूछी गई एक जानकारी के जवाब में कहा है कि उसके पास गैस त्रासदी के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किए गए फोन और उनके पास आए फोन कॉल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। दोनों नेताओं के बीच की वार्ता से संभवत: उन परिस्थितियों के बारे में कुछ जानकारी मिल सकती थी, जिनके तहत एंडरसन को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद उसे दिल्ली भेजने के लिए प्रदेश सरकार के विमान का उपयोग किया गया लेकिन अब पीएमओ ने कहा है कि उसके पास भोपाल गैस त्रासदी के बाद के सप्ताह में राजीव गांधी के किसी अमेरिकी अधिकारी या अर्जुन सिंह के साथ की गई वार्ता का कोई फोन रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।
केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी संयुक्ता रे ने अपने जवाब में कहा ‘आवेदक ने दिसंबर, 1984 के कुछ दिनों में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए और उनके पास आए फोन कॉल की जानकारी मांगी थी। इसके बाद इस मामले को कार्यालय भेजा गया। कार्यालय ने सूचना दी है कि आवेदक ने जो जानकारी मांगी है, वह पीएमओ के पास नहीं है।’ आवेदक ने पीएमओ से छह से आठ दिसंबर, 1984 के दौरान अर्जुन सिंह को किए गए फोन कॉल्स के बारे में जानकारी मांगी थी। इसके अलावा आवेदक ने एंडरसन के भारत में होने के दौरान पीएमओ से मध्यप्रदेश सरकार के किसी अधिकारी को किए गए फोन के बारे में भी जानकारी चाही थी।
आत्मघाती विस्फोट में टीवी कार्यालय में चार की मौत
सोमवार को बगदाद में अल अरबिया टेलीविजन कार्यालय के निकट आत्मघाती बम विस्फोट के बाद लगी आग पर काबू पाने में जुटे अग्निशमन कर्मचारी। -रायटर
बगदाद, 26 जुलाई (एएफपी)। एक आत्मघाती हमलावर ने अल अरबिया टेलीविजन के बगदाद कार्यालय के पास अपने वाहन में धमाका करा दिया जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।
आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार यह हमला स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह छह बजे) सिटी सेंटर में केन्द्र के ब्यूरो के सामने हुआ। इसमें 16 लोग घायल हुए हैं।
एक माह पहले ही अधिकारियों ने सऊदी वित्तपोषित चैनल को आगाह कर दिया था कि उसपर हमला हो सकता है।