सोनीपत में जगमग योजना के विरोध में प्रदर्शन
सोनीपत में शुक्रवार को जगमग योजना के खिलाफ प्रदर्शन करती महिलाएं। -हप्र
सोनीपत, 7 जून (हप्र)
जगमग योजना के विरोध में शुक्रवार को सोहटी गांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने हाथों में लाठियां लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं विमला, रोशनी, सुदेश, मोनिका, निशा ने कहा कि ग्रामीणों की आपत्तियों के बावजूद पुलिस प्रशासन जगमग योजना को जबरन लागू करने के लिए दबाव बना रहा है। ग्रामीण इस बात को लेकर आक्रोशित हैं कि दुर्घटना की स्थिति में मुख्य फीडर पर मेन स्विच तक नहीं है। नए मीटरों की वैज्ञानिक जांच रिपोर्ट अधूरी है।
योजना को लागू करने के लिए यूं ही दबाव बनाए रखा गया, तो वे डीसी से मिलेंगे। इसके विरोध में उन्होंने सीएम विंडो पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद की पुत्रवधू ने भरोसा दिलाया था कि जगमग योजना थोपी नहीं जाएगी। चुनाव के बाद इस मुद्दे पर उनकी बेरुखी आक्रोश पैदा कर रही है। वे घरों के बाहर मीटर नहीं लगने देंगे।