Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोहारू रोड पर गंदे नाले के पास हादसा, 3 बच्चे घायल

भिवानी, 27 फरवरी (हप्र) भिवानी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। लोहारू रोड पर परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की कार कैंटर से टकरा गई। कार में सवार छह में तीन बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। एक बच्चे को रोहतक […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 27 फरवरी (हप्र)
भिवानी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। लोहारू रोड पर परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की कार कैंटर से टकरा गई। कार में सवार छह में तीन बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। एक बच्चे को रोहतक रैफर किये जाने पर बच्चों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और आपातकाल विभाग के शीशे भी तोड़ दिये।
भिवानी के वैश्य मॉडल स्कूल के 12वीं कक्षा के बच्चों का बृहस्पतिवार को लोहारू रोड स्थित डीपीएस स्कूल में सीबीएससी का अंग्रेजी का पेपर था। पेपर देने के बाद 5-6 बच्चे अपनी एक रिट्ज कार में सवार होकर डीपीएस स्कूल से भिवानी आ रहे थे। जैसे ही वे शहर में प्रवेश करने वाले थे तो उनकी कार भिवानी की तरफ आ रहे कैंटर से ऑॅवरटेक करते समय टकरा गई। कार कैंटर से टकराने के बाद करीब 150 मीटर दूर गंदे नाले के पास आकर रुकी। टक्कर होने से कार की दाईं तरफ की दोनों खिड़कियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। रिट्ज कार सवार दीपांशु, मनीष, यशविन्द्र, प्रीतम व हिमांशु कार में फंस गए। सभी बच्चों को राहगीरों की मदद से कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए चौधरी बंसीलाल सिविल अस्पताल में भेजा गया। कार की खिड़की में हिमांशु का हाथ बुरी तरह से फंसने के चलते उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया।
परिजनों को जब सूचना मिली तो वे आनन-फानन में चौधरी बंसीलाल अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों द्वारा हिमांशु की हालत गंभीर होने पर उसका यहीं उपचार करने के बजाय रोहतक पीजीआई रेफर करने पर भड़क गए। बताया जाता है कि इन परिजनों ने अस्पताल में एक स्टाफ नर्स के साथ मारपीट की और आपातकाल के शीशे तोड़ दिए।
जांच अधिकारी बोले
मामले की जांच कर रहे जूई थाना के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि हमें एक कैंटर द्वारा एक कार को टक्कर मारने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि कार सवार बच्चे डीपीएस स्कूल से परीक्षा देकर भिवानी जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इनमें से तीन बच्चों के घायल होने की बात बताई गई है जिनमें से एक बच्चे को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

Advertisement
Advertisement
×