‘राज बणा दो बैंक मैं जाण की जरूरत कोणी आण देंवा’
भिवानी, 21 अप्रैल (हप्र)
भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह के पिता ने केंद्रीय स्टील मंत्री रहते हुए भी हिसार की जनता को कोई नई सौगात नहीं दिलाई। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के पिता कुलदीप बिश्नोई ने कभी विधानसभा में हिसार के मुद्दों को नहीं उठाया यदि रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो कुलदीप बिश्नोई का विधानसभा से रिकॉर्ड गैरहाजिर होना इस बात का प्रमाण है कि यह लोग कभी हिसार की जनता को लेकर गम्भीर नहीं रहे। यह आरोप भाजपा कांग्रेस पर जजपा नेता इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने आज बवानीखेड़ा के गांव रोहनात, पपोसा, जीताखेड़ी, शिकंदरपुर, दुर्जनपुर, अलखपुरा, सिवाना, खेड़ीदौलतपुर व गांव सिवाडा में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए लगाए। दिग्विजय ने उपस्थित ग्रामीणों को ठेठ हरियाणवीं में कहा की ताऊ चिंता न करियो महीने के पहले हफ्ते म पैंशन घरां आवगी राज बणा दो बैंक मैं जाण की जरूरत कोणी आण देंवा।