मृतक के ससुराल में 5 सदस्य पॉजिटिव, साला गंभीर
केसी अरोड़ा/निस
गोहाना, 17 मई
दिल्ली में कोरोना से मरे गोहाना मूल के कपिल गोयल के ससुराल के 5 सदस्य एकसाथ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इनमें साले की कंडीशन बहुत सीरियस बताई जा रही है। इसी बीच गोहाना से दिल्ली गये परिजनों को कपिल के अंतिम संस्कार के लिए 4 घंटे लंबा इंतजार करना पड़ा।
सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ के अध्यक्ष प्रवीण गोयल के मंझले भाई अनिल गोयल दिल्ली में रहते हैं। अनिल और उनकी पत्नी सुनीता दिल्ली पीतमपुरा में रहते हैं। कपिल गोयल उनका इकलौता बेटा था। कपिल के साथ ही उसकी पत्नी शेट्टी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। कपिल गोयल के ससुराल में 5 सदस्य एकसाथ पॉजिटिव हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कपिल की पत्नी शेट्टी एक बार बीच में मॉडल टाउन स्थित अपने मायके चली गई थी, जिसके सम्पर्क में आने से परिजन संक्रमित हो गए।
इन में उसका साला, साले की पत्नी और 2 बेटियां हैं। कपिल की बुजुर्ग सास भी कोरोना पॉजिटिव है। इनमें साला भी अपने मां-बाप की इकलौता बेटा है। उसकी हालत सीरियस बताई जा रही है। कपिल के साले की पत्नी आरती भी मूलत: गोहाना की है। मृतक कपिल गोयल के पिता अनिल गोयल और मां सुनीता गोयल का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया। लेकिन उनका टेस्ट नेगेटिव आया।
अपोलो अस्पताल, जहां कपिल गोयल ने आखिरी सांस ली, से पार्थिव देह को सीधा निगम बोध घाट के इलेक्ट्रिक श्मशानघाट में भेजा गया। वहां, परिजनों को शव की झलक भी नहीं देखने को मिली और सीधे अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सिरसा में मिला पॉजिटिव, सी-ब्लॉक कंटेनमेंट जोन
सिरसा (निस) : शहर के सी-ब्लॉक में शनिवार देर शाम को एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया। व्यक्ति शनिवार शाम को पत्नी के साथ दिल्ली से लौटा था। उसकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके चलते प्रशासन ने सी-ब्लॉक के मकान नंबर 179 से 184, 196 से 205, 207 से 208, 215 से 227, 231 से 234, 256 से 259 तथा 260 से 271 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, वहीं सी-ब्लॉक के शेष क्षेत्र व साथ लगती कालोनी बी-ब्लॉक को बफर जोन घोषित किया गया है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील को बेरिकेड्स लगाकर सील कर दिया। लोगों की आवाजाही पूर्णतया बंद कर दी गई है। वहीं, उक्त व्यापारी व्यक्ति के पूरे परिवार को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
टोहाना में पॉजिटिव केस, कंटेनमेंट जोन घोषित
फतेहाबाद (निस) : टोहाना के हरपाल चौक में एक महिला के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद उपायुक्त रविप्रकाश गुप्ता ने क्षेत्र को कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित किया है, ताकि साथ लगते क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण न फैल सकें। उपायुक्त ने बताया कि हरपाल चौक से गुरजंट के घर, पुरानी हनुमान मंदिर गली से लेकर राजेन्द्र के घर, गुड्डू की गली से लेकर, ज्ञानचंद गाबा से लेकर कृष्ण के घर तक तथा किल्ला मोहल्ला से लेकर दरबारा के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगते सैनी मोहल्ला, बाजीगर मोहल्ला, किल्ला मोहल्ला, सपरा मोहल्ला, नया बाजार, हरपाल चौक को बफर जोन घोषित किया गया है।
कोरोना से मरी महिला की बहन भी पॉजिटिव
सोनीपत (हप्र) : उल्देपुर गांव में वृद्धा की हुई कोरोना से मौत के बाद उसकी बहन भी पॉजिटिव मिली है। 60 वर्षीय महिला का सैंपल दो रोज पहले लिया गया था। अब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 135 हो गया है। डीसी डाॅ. अंशज सिंह ने बताया कि रविवार को उल्देपुर गांव की 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि सोनीपत दो दिन पूर्व कोरोना वायरस से पहली मृत्यु हुई थी, इसका संबंध उल्देपुर गांव से था। उन्होंने कहा कि नये केस में संक्रमित पाई गई वृद्ध महिला उस मृतक महिला की बहन है।
झज्जर में 51 हुए ठीक, स्वागत हुआ तो होगी कार्रवाई
झज्जर (हप्र) : झज्जर जिले में कल शाम के समय 21 व्यक्ति कोरोना को हराकर वापस अपने घर लौट आये। झज्जर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 91 लोग सामने आए थे। जिसके बाद उन्हें पीजीआई रोहतक, खानपुर मेडिकल कॉलेज और बाढ़सा एम्स पार्ट 2 में एडमिट करवाया गया था, जिनमें से 51 लोग अब तक ठीक होकर वापस अपने घर लौट आए हैं। ऐसा होने के बाद अब रेड जोन बने झज्जर के कदम ग्रीन जोन की तरफ बढ़ने लगे है। उधर, कोरोना की जंग जीतने वालों के घर पहुंचने पर स्वागत करने की परम्परा पर प्रशासन ने फिलहाल रोक लगाई है। कोराना को हराकर घर लौटने वाले लोगों का स्वागत करने वाले लोगों पर अब कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।