मांगें पूरी नहीं कीं तो आंगनवाड़ी सेंटरों पर लगाएंगे ताला
चरखी दादरी, 25 फरवरी (निस)
चरखी दादरी में सोमवार को मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करती आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर। -निस
आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर अपनी लंबित मांगों को लेकर दादरी की सड़कों पर गरजीं। इस दौरान जहां उन्होंने आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया वहीं आंगनवाड़ी सेंटरों पर ताला जड़ने की चेतावनी दी। बाद में डीसी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। सोमवार को दादरी रोज गार्डन में जिला प्रधान राजवंती फौगाट की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्परों ने धरना दिया। धरने के बाद शहर में प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
धरने की संबोधित करते हुए जिला प्रधान राजवंती फौगाट ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों को जो मानदेय दिया जाता है, वह बहुत कम है।
गर्मी या सर्दी में भी उनको छुट्टियां नहीं मिलती। चार दिन से अधिक का अवकाश लेने पर उनका मानदेय काट दिया जाता है। सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंगवाड़ी वर्कर्स इस बार बड़ा आंदोलन करेंगी। प्रदेश के सभी सेंटर को बंद किया जाएगा।
धरने के बाद आंगनवाड़ी वर्करों ने शहर में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया तथा लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रवक्ता अनिल श्योराण, सुनील डुडीवाला, जगवंती कारी, सुशीला बलकरा, रामौतरी झोझू, राजबाला गोदारा, बाला देवी बाढड़ा, किरण, मुकेश देवी, चंद्रकला, शुकंतला बाढड़ा, राजबाला इत्यादि उपस्थित थीं।
कार्यकर्ताओं का धरना 17वें दिन भी जारी
रोहतक (हप्र) : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन सम्बंधित एआईयूटीयूसी ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय रोहतक पर 17वें दिन भी धरना दिया और छोटूराम चौक तक जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलालए एआईयूटीयूसी के प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह राठीए कामरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने प्रदर्शन की अगुवाई की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन को बार-बार ज्ञापन देकर, विरोध प्रदर्शन करके अपनी समस्यायों से अवगत कराने के बावजूद सरकार हमारी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। जिला समेत पूरे प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं में भारी रोष है जिसका सरकार को बड़ा भारी हर्जाना चुकाना पड़ेगा। धरने में पुष्पा दलाल, रोशनी चौधरी, सुनीता, सुमित्रा, कौशल्या, मीना आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं सहायिकायें शामिल हुईं।