मटके लेकर डीसी ऑफिस पहुंची महिलाएं, नारेबाजी
रोहतक, 11 नवंबर (निस)
गांव भगवतीपुर में पीने के पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं को कहना था कि वे 10 साल से गंदा पानी पी रहे हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। करीब एक घंटे तक महिलाएं डीसी आफिस में डटी रहीं और अधिकारियों ने उन्हें मनाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं नहीं मानी और नारेबाजी करती रही। बाद में जनस्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों ने महिलाओं का आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा, इसके बाद महिलाएं लौटने को तैयार हुई। साथ ही महिलाओं ने प्रशासन के अधिकारियों को चेताया कि एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सडक़ जाम कर देंगे। सोमवार सुबह काफी संख्या में ग्रामीण उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी शुरु कर दी। ग्रामीणों के साथ काफी संख्या में महिलाएं भी थी और वह खाली मटके लेकर आई हुई थीं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पीने का पानी नहीं है और प्रशासन आंख बंद किए बैठा है। महिलाओं ने बताया कि घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है और पिछले 10 साल से वे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। अधिकतर पाइप लाइन टूटी हुई है और इसी के चलते गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। एक बार नहीं, बल्कि हर साल कई बार जनस्वास्थ्य विभाग को शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है।
पेयजल में मिल रहा फैक्टरी का गंदा पानी : सरपंच
गांव की महिला सरपंच दयावंती का कहना है कि लाइन टूटी होने के कारण सप्लाई के पानी में वहां स्थित फैक्टरी का गंदा पानी मिलकर आता है जिसके कारण गांव में अनेक बीमारियां फैल चुकी। उन्होंने कहा कि सरकार को कई बार लिखित में भी दिया जा चुका है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।