Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाकियू को पूरी ताकत के साथ होना होगा खड़ा

जींद, 1 जून (हप्र) भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि हाल ही में देश में हुए आम चुनाव के उपरांत बिखर चुके विपक्षी दलों की वजह से किसानों के हितों के लिए भाकियू को पूरी ताकत के साथ खड़ा होना होगा। किसान आंदोलन की जिम्मेदारी संभालने के साथ साथ किसानों को विपक्ष […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद के गुलकनी गांव में शनिवार को आयोजित किसान पंचायत को संबोधित करते भाकियू के
प्रदेशाध्यक्ष रतनमान। -हप्र

जींद, 1 जून (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि हाल ही में देश में हुए आम चुनाव के उपरांत बिखर चुके विपक्षी दलों की वजह से किसानों के हितों के लिए भाकियू को पूरी ताकत के साथ खड़ा होना होगा। किसान आंदोलन की जिम्मेदारी संभालने के साथ साथ किसानों को विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए सरकार पर दबाव बनाए रखना होगा। ताकि किसानों के हितों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो सके।
शनिवार को गांव गुलकनी के राजकीय विद्यालय परिसर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आयोजित की गई प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता रतनमान ने यह आह्वान किया। प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेंद्र बिल्लू ने महापंचायत की अध्यक्षता की। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला समेत प्रदेशभर से पहुंचे किसानों ने करीब 17 साल पूर्व गुलकनी आंदोलन में प्रदर्शन करते हुए पुलिस की गोलीबारी में शहीद हुए किसानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्कूल परिसर में यज्ञ का आयोजन करके शहीद किसानों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।
गौरतलब है कि वर्ष 2002 में बिजली के बकाया बिलों की अदायगी को लेकर भाकियू के बैनर तले छेड़े गए किसान आंदोलन में गुलकनी गांव में पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी के दौरान किसान रामगोपाल, राजबीर सिंह, बिजेंद्र सिंह, नरेश कुमार व राजपुरा के किसान महासिंह, प्रकाश, दिलबाग सिंह, हवा सिंह मौके पर ही शहीद हो गए थे। इसके उपरांत कंडेला कांड के घायल किसान राजेश कुमार व राजेश शर्मा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। भाकियू नेता रतनमान ने किसानों को आह्वान करते हुए कहा कि अपने हकों के लिए लड़ाई लड़ने वाले ऐसे किसानों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला, प्रदेश उपाध्यक्ष सुखपाल मोठसरा, युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद, जिलाध्यक्ष महेंद्र घीमाना, कार्यकारी अध्यक्ष छज्जूराम कंडेला, कोषाध्यक्ष सतपाल दिलोंवाली, सुभाष गुर्जर, मेहताब कादियान, यशपाल राणा, प्रकाश राजपुरा, प्रदीप मिर्चपुर, कृष्ण ढांड, नंबरदार रामफल गुलकनी, राममेहर नंबरदार, बारूराम रूपगढ़, रामफल मनोहर पुर, भलेराम राजपुरा भैण,लहणा सिंह आदि किसान मौजूद थे।
हरिद्वार में चिंतन शिविर 16 से
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला ने 16 से 18 जून तक हरिद्वार में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर में ज्यादा से ज्यादा किसानों को पहुंचने की जोरदार अपील की। उन्होंने बताया कि शिविर को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, पंजाब प्रदेशाध्यक्ष अजमेर सिंह लखोवाल, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष रतनमान सहित कई बड़े किसान नेता संबोधित करेंगे।

Advertisement

Advertisement
×