बिजली निगम की छापेमारी, चोरी के 27 केस पकड़े
जींद, 8 फरवरी (हप्र)
बिजली निगम की पांच उपमंडल अधिकारियों की टीम द्वारा जींद में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की गई। इस दौरान लगभग बिजली चोरी के 27 केस पकड़े गये, जिनका बिजली लोड करीब 53 किलोवाट पाया गया।
दक्षिण हरियाणा बिजली निगम की जुलाना सब डिविजन के एसडीओ विरेंद्र सिंह मलिक ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जींद में उनके द्वारा एक-दिवसीय बिजली चोरी पकड़ने का अभियान चलाया गया। जिसमें बिजली निगम की जींद सब डिविजन नंबर 1 और 2 के एसडीओ, सिटी सब डिविजन के एसडीओ और नगूरा बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी शामिल थे।
उपभोक्ताओं को लगाया 8 लाख जुर्माना
पांच सदस्यीय टीम ने जींद एरिया में बिजली चोरी पकड़ने का काम किया। इस दौरान उनकी टीम ने 27 बिजली चोरी के केस पकड़ें हैं, जिनका लगभग 53 किलोवाट लोड बनता है। लोड के अनुसार लगभग 8 लाख रुयये बिजली चोरों को पैनल्टी लगायी जायेगी।