बाढड़ा में 4 स्कूलों का चयन
बाढड़ा, 28 दिसंबर (निस)
शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रोत्साहन योजना के तहत आज खंड के 4 विद्यालयों का अलग-अलग श्रेणियों में चयनित करते हुए उनका नाम का एेलान किया। शिक्षा, पर्यावरण, पेयजल, मिड डे मील व स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी इन विद्यालय के मुखियाओं को जल्द ही राज्यपाल व सीएम मनोहर लाल द्वारा नकद राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी दयानंद झोझू ने बीईओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि विद्यालयों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रोत्साहन योजना आरंभ की है जिसमें प्रथम से पांचवीं कक्षा, पांचवीं कक्षा से आठवीं कक्षा, आठवीं से दसवीं व दसवीं से बारहवीं कक्षा तक अलग-अलग चार विद्यालयों का चयन कर उनका नाम राज्यस्तर पर भेजा जाता है और फिर इनमें से जिला स्तर के अलावा राज्य स्तर पर चयन किया जाता है। बीईओ ने बताया कि खंड के विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों को लेकर पूरी तैयार करते हुए कड़ा मुकाबला हुआ है।
कमेटी ने तैयार की रिपोर्ट
शिक्षा विभाग ने एसडीएम डा. विरेन्द्र सिंह की अगुवाई में सीडीपीओ गीता सहारण, बीईओ दयानंद झोझू व बेरला विद्यालय प्राचार्य सत्यवान, प्राचार्य विनोद शर्मा बाढड़ा इत्यादि खंड के दो वरिष्ठ प्राचार्यों की सदस्यता वाली एक टीम का गठन किया जिसमें एक माह तक सभी अग्रणी विद्यालयों का दौरा कर रिपोर्ट तैयार की। प्रथम से पांचवीं कक्षा तक की श्रेणी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भांडवा, पांचवीं कक्षा से आठवीं कक्षा की श्रेणी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुरा, आठवीं से दसवीं कक्षा की श्रेणी में राजकीय उच्च विद्यालय रुदड़ौल व दसवीं से बारहवीं कक्षा तक की श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हड़ौदी का चयन किया गया है।