बरवाला के 2 प्रत्याशी पहुंचे सालासर बाबा की शरण में
हिसार, 23 अक्तूबर (हप्र)
राजस्थान के सालासर धाम में बुधवार को जीत की कामना के लिए पूजा करते पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला। -हप्र
हिसार के बरवाला विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र पूनिया एवं कांग्रेस से बागी निर्दलीय प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला राजस्थान के चूरू जिले स्थित सालासार धाम की शरण में चले गए। रामनिवास घोड़ेला ने सालासर धाम में पूजा अर्चना करने की अपनी फोटो भी जारी की है वहीं जयपुर के समीप खाटू श्याम जी के धाम पर जाने की भी बात कही है।
वहीं सुरेंद्र पूनिया के समर्थकों ने भी उनके सालासर धाम जाने की पुष्टि की है। वहीं हिसार से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडऩे वाले रामनिवास राड़ा ने मतदान के बाद अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हवन-यज्ञ किया। यहां बता दें कि मतदान के दिन आदमपुर प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई ने भी अपने हलके के गांव सीसवाल के प्रसिद्ध शिवालय में जाकर पत्नी पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई के साथ जाकर पूजा अर्चना की थी।
भाजपा कार्यकर्ता पर लाठी-डंडों से हमला
पलवल (हप्र) : भाजपा कार्यकर्ता पर लाठी-डंडा, रॉड व तलवार से हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने दो नामजद सहित 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई सत्यनारायण ने बताया कि आदर्श कालोनी निवासी धर्मेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई अशोक बघेल भाजपा का कार्यकर्ता है। चुनाव के दौरान अशोक बघेल सल्लागढ़ स्थित सरकारी स्कूल में बने बूथ पर मौजूद था। उसी दौरान अनूप रावत, महेश रावत व उनके दस-बारह अन्य साथी आए और आते ही अशोक पर लाठी-डंडों व रॉड से हमला कर दिया । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
चुनाव एजेंट से मारपीट, 3 पर केस
गोहाना (निस) : विधानसभा चुनाव में एजेंट गांव कासंडी निवासी एक युवक पर किसी हथियार से हमला करके घायल कर दिया गया। घायल को गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने 3 युवकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कासंडी निवासी सोनू ने बताया कि वह 21 अक्तुबर को हुए विधानसभा चुनाव में 20 नंबर बूथ पर एजेंट था। सोनू ने बताया कि वह बीती शाम को गांव कासंडी से गांव सरगथल की ओर जाने वाले मार्ग के मोड पर खड़ा था। उसके साथ गांव सरगथल निवासी सतबीर, दिनेश और मूर्ति भी साथ में खड़े थे। युवक ने बताया कि उस दौरान पीछे से किसी व्यक्ति ने उसके सिर पर किसी हथियार से हमला कर दिया जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। सोनू ने बताया कि उपरोक्त तीनों व्यक्ति जो उसके साथ खड़े थे उनके साथ उसकी कहासुनी हुई थी। इसी के चलते उन्होंने उस पर हमला किया है। पुलिस ने सोनू के बयान पर उक्त तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।