‘प्राइवेट फ्लाइंग’ दल ने छात्र को बस से उतारकर पीटा
जींद, 28 फरवरी (हप्र)
जींद से नारनौंद रूट पर खेड़ी जालब गांव निवासी एक छात्र को ईक्कस गांव के पास ‘प्राइवेट फ्लाइंग’ ने बस से उतारकर खूब पीटा और उसका अपहरण कर जींद ले आए, जहां उसको दोबारा बस में चढ़ने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। उसे सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सदर पुलिस ने इस मामले में 2 को नामजद करते हुए 6-7 अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नारनौंद हलके के गांव खेड़ी जालब निवासी गौरव ने सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सीआरके कॉलेज में बीए द्वितीय का छात्र है। विगत सुबह वह अपने गांव से एक प्राइवेट बस में जींद स्थित कॉलेज में आ रहा था। जब बस ईक्कस गांव से निकली तो एक क्रूजर कार में खड़ी थी, वहीं बस भी रुक गई। कार से जखोली निवासी काला और श्याम समेत 6-7 अन्य युवक उतरे और बस में सवार यात्रियों से टिकट चैक करने लगे। जब उससे टिकट मांगी तो उसने टिकट दिखा दी। इसमें चैक कर रहे युवक ने उसकी टिकट फाड़ दी और वापस भी नहीं दी। इस पर जब उसने टिकट मांगी तो देने से मना कर दिया। उसने आरोप लगाया कि पिछले दिनों भी उक्त युवकों ने उसका पास छीनकर अपने पास रख लिया था और बाद में वापस भी नहीं किया। दोबारा टिकट मांगने पर उक्त युवकों ने उसे बस से नीचे उतार लिया और लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। उसके बाद वे कार में बैठाकर उसे पटियाला चौक ले आए और उसको बोले कि यदि दोबारा इस बस में बैठा मिला तो जान से मार देंगे।