प्रवासी मजदूर ने साथी को कस्सी से काटा
दलेर सिंह/हप्र
जुलाना/जींद, 21 मई
शामलो कलां गांव के खेत में रह रहे प्रवासी मजदूर ने अपने साथी की कस्सी से काटकर हत्या कर दी।
शामलो कलां गांव में तूड़ी की मशीन पर काम करने के लिए रामबीर के पास बिहार से प्रवासी मजदूर आए हुए हैं। मजदूरों को रामबीर ने खेत में ही बने एक कमरे में ठहराया हुआ है। इनमें बिहार के मधेपुरा (के बिशनपुरा निवासी सोनू और उसी के गांव का भोला सहित 10 मजदूर रहते हैं। बताया गया है कि बुधवार रात सोनू और भोला में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दूसरे साथियों के बीच-बचाव करने से रात को सुलह भी हो गई।
मजदूरों ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर सोनू हैंडपंप से पानी पीकर कमरे में आ रहा था तो अचानक भोला ने कस्सी से सोनू के सिर पर हमला कर दिया। गर्दन पर भी कस्सी से वार कर दिया। इस हमले में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में काम करना चाहता था सोनू
गतौली थाना चौकी प्रभारी कुलबीर ने बताया कि सोनू गांव में रहकर काम करना चाहता था, लेकिन भोला अपने घर जाना चाहता था। इसी को लेकर कहासुनी हुई थी।