पेट्रोल पंप के कारिंदे से लूट
सोनीपत, 27 जनवरी (हप्र)
महलाना-तिहाड़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार होकर आये तीन नकाबपोश बदमाशों ने कारिंदे को गन प्वाइंट पर लेकर पांच हजार रुपये की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव महलाना निवासी मनीष ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह महलाना-तिहाड़ रोड स्थित रश्मि पेट्रोल पंप पर कार्यरत है। मनीष ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार देर शाम पेट्रोल पंप पर मौजूद था। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उनमें से एक युवक ने हेलमेट पहन रखा था। जबकि दो ने शॉल से अपने चेहरे को ढक रखा था। उन्होंने आते ही उस पर पिस्तौल तान दी। दो अन्य बदमाशों ने अंदर ऑफिस में जाकर दराज में रुपयों की तलाश की। वहां पैसे नहीं मिलने पर एक बदमाश ने उसकी जेब से पांच हजार रुपये निकाल लिए। बाद में वह फरार हो गए। वह उनकी बाइक का नंबर भी नोट नहीं कर सका। बदमाशों के जाते ही उसने मामले की सूचना अन्य कर्मचारियों व मालिक को दी। इस पर सदर थाना पुलिस को अवगत कराया गया।
सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पुलिस ने मौके पर जांच के बाद नाकाबंदी कर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। रविवार को पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पेट्रोल पंप व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। थाना सदर प्रभारी रमेशचंद्र ने बताया कि बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।