पतंजलि की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी
सिरसा, 20 अप्रैल (निस)
पतंजलि आयुर्वेद प्रोडेक्टस कंपनी की एजेंसी दिलवाने के नाम पर गांधी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से 22500 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांधी कॉलोनी निवासी अनिल ग्रोवर ने बताया कि 17 नवंबर 2017 को उसके पास एक नंबर से फोन आया और उसने अपने आप को पतंजलि कंपनी का अधिकारी बताया। उसने बताया कि वह 22500 रुपए में उसे पतंजलि की डीलरशिप दिला देगा। वह उसकी बातों में आ गया और उसने उसे व्यक्ति के कहे अनुसार उसके खाते में 22500 रुपये जमा करवा दिए। तब से लेकर अब तक वह उसे व्यक्ति से कई बात संपर्क कर चुका है, लेकिन वह हर बार उसे टरकाता आ रहा है। शनिवार को जब उसे कॉल की तो उसका फोन बंद आया, जिसके बाद उसे अपने साथ ठगी का पता चला। इसक बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जांच अधिकारी एएसआई सत्यवान ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपी को काबू कर उससे पूछताछ कर मामले का खुलासा किया जाएगा।