नेताओं और अधिकारियों ने घर पर किया योग
हिसार में रविवार को अपने आवास पर योग करते डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व अन्य। -हप्र
हिसार, 21 जून (हप्र)
छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने घर पर ही योग किया और लोगों से कोरोना काल में योग को दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा, पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक व विधायक डॉ. कमल गुप्ता सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने आवास स्थानों पर योग, प्राणायाम व आसनों का अभ्यास किया। उधर, डीसी डॉ. प्रियंका शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होनी जरूरी है, जो योगासन व प्राणायाम से यह संभव है।
गोहाना (निस) : गोहाना में बीपीएस महिला विश्वविद्यालय की वीसी प्रो. सुषमा यादव ने अपने सरकारी आवास पर योग किया। गोहाना नगरपरिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने भी रेलवे कालोनी में अपने पर पति और बच्चों के साथ योग किया।
सिरसा में अपने निवास पर योगाभ्यास करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। -निस
योग को बताया कोरोना बचाव की प्रतिरोधक क्षमता
झज्जर (हप्र) : झज्जर में लोगों ने घर पर रहकर ही योग दिवस मनाया। डीसी जितेंद्र कुमार ने परिवार के साथ योग किया और फेसबुक पेज से इसे लाइव किया।
जींद (हप्र) : जींद में रविवार को लोगों ने अपने घर पर ही योग किया। योग करने के बाद डीसी डा. आदित्य दहिया ने कहा कि योग शरीर, मन व बुद्धि को आत्मसात करने का माध्यम और हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है।
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा योगाभ्यास करते। -निस
योग पूर्वजों की धरोहर : अरविंद शर्मा
रोहतक (हप्र/निस) : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे रोहतक जिले में डिजीटल प्लेटफार्म पर मनाया गया। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि योग हमारे पूर्वजों की धरोहर है और आज पूरे विश्व ने योग को माना है। उन्होंने घर पर ही पत्नी डॉ. रीटा शर्मा के साथ योगाभ्यास किया। पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि योग शरीर मन व आत्मा को जोड़ने का काम करता है जेएमआईसी विक्रांत सिंह ने लोगों को स्वास्थ्य संदेश देते हुए कहा कि आज की भाग दौड की जिंदगी और तनाव को दूर करने के लिए योग ही एक मात्र रामबाण इलाज है।
बहादुरगढ़ (निस) : पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने अपने घर में ही रहकर परिवार के साथ योग किया। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की प्राचीन विधा है।
गन्नौर (निस) : योग पर भाजपा विधायक निर्मल चौधरी ने अपने आवास पर परिजनों के साथ योग किया। उन्होंने कहा कि योग हमारी बदलती जीवन-शैली में चेतना बनकर मदद कर सकता है।
सोनीपत में योग दिवस पर योगा करती पूर्व मंत्री कविता जैन व राजीव जैन। -हप्र
दिनचर्या में शामिल हो योग : कविता
सोनीपत (हप्र) : पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि वर्तमान कोरोना संक्रमण की स्तिथि में नियमित योग दिनचर्या में होने चाहिए, ताकि पूरी एकजुटता के साथ कोरोना को हराया जा सके। रविवार को कविता जैन और मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन के साथ घर पर योगाभ्यास किया। राजीव जैन ने कहा कि योग करने से मन से और तन से मजबूत बनते हैं।
सिरसा में पर अपने निवास पर योग करते बिजली मंत्री रणजीत सिंह।-निस
सांसद धर्मबीर व विधायक सर्राफ ने परिवार के साथ किया योग
भिवानी (हप्र) : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भिवानी-महेंगगढ़ से सांसद धर्मबीर व विधायक एवं पूर्व मंत्री घनश्याम दास सर्राफ ने अपने निवास स्थान पर परिजनों के साथ योग किया। सर्राफ ने कहा कि नियमित रूप से प्राणायाम करने से अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए योगासन एवं प्राणायाम जरूरी है, जिससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े।