दूसरे के स्थान पर दिया फिजिकल टेस्ट, 2 काबू
हिसार, 21 अगस्त (हप्र)
सिरसा रोड स्थित बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) कैंप में चल रही सीआरपीएफ की कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए दूसरे के स्थान पर फिजिकल देने के आरोप में पुलिस ने हिसार के बिठमड़ा गांव निवासी पवन व झज्जर के मातनहेल गांव निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उसको एक दिन के रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस के अनुसार सिरसा हाईवे पर 177 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में 13 से 27 अगस्त तक सीआरपीएफ में कांस्टेबल पद के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 16 अगस्त को बिठमड़ा गांव का रहने वाला पवन कुमार एडमिट कार्ड लेकर भर्ती प्रक्रिया में पहुंचा। फिजिकल देने के बाद जब बायोमीट्रिक उपस्थिति के लिए अंगूठा लगवाया तो उसका मिलान नहीं हुआ।
इसके अलावा फोटो का भी मिलान नहीं हुआ। इस बारे में संदेह होने पर सीआरपीएफ के मुख्यालय जांलधर में मामला भेज दिया।
20 अगस्त को दोबारा पवन झज्जर के मातनहेल गांव वासी मनोज कुमार के बदले फिजीकल टेस्ट देने आया। बायोमीट्रिक मशीन पर बाए हाथ के अंगूठे के निशान लगवाए तो वह मनोज के अंगूठे से मिलान नहीं कर पाए और न ही फोटो में मिलान हो पाया। पहले का रिकार्ड चेक किया तो 16 अगस्त के अंगूठे से मिलान हो गया।