दिन-रात एक कर दिये ताकि भूखा न सोये कोई
जींद के उचाना में शनिवार को जरूरतमंदों के लिए खाना बनाती महिलाएं। -हप्र
जींद, 4 अप्रैल (हप्र)
लॉकडाउन के दौरान कोई व्यक्ति भूखा न सोये इसके लिए जिलेभर की कई सामाजिक संस्थाओं और उनके कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक कर दिया है। शहर में गुरूद्वारा तेग बहादुर समेत अलग-अलग जगहों पर भोजन तैयार किया जा रहा है और इसे जरूरतमंदों के पास भिजवाया जा रहा है।
जुलाना में गौ ग्रास सेवा समिति, एक प्रयास संस्था, नपा प्रशासन समेत कई जगह खाना तैयार कर बांटा जा रहा है। एक प्रयास संस्था के संजीत कौशिक व सोनू मोदी ने कहा कि हर रोज 160 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। उचाना में श्री श्याम सेव समिति के विकास गर्ग, राकेश गर्र्ग, जय मां अन्न पूर्णा क्षेत्र के महेंद्र लोधर ने कहा कि यहां पर 600 भोजन के पैकेट आस-पास के एरिया में बांटे जाते हैं। गुरु सेवक परिवार के शीलू बुडायन, विकास बंसल ने बताया कि हर रोज 500 पैकेट तैयार कर उचाना शहर में भेजे जाते हैं। भोजन बनाने और पैकेट तैयार करने में महिलाओं का भी पूरा सहयोग है। श्री दुर्गा जागरण मंडल की टीम हर रोज 250 पैकेट भोजन के बांटती है।