जबरन फिनाइल पिलाने पर 4 के खिलाफ केस
भिवानी, 16 अगस्त (हप्र) अपने ही ताऊ के बेटियों सहित चार लोगों द्वारा बवानीखेड़ा में एक फौजी के शादीशुदा बेटे को जबरन फिनाईल पिलाने के मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फौजी के बेटे को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस को दी शिकायत में […]
Advertisement
भिवानी, 16 अगस्त (हप्र)
अपने ही ताऊ के बेटियों सहित चार लोगों द्वारा बवानीखेड़ा में एक फौजी के शादीशुदा बेटे को जबरन फिनाईल पिलाने के मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फौजी के बेटे को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस को दी शिकायत में बीएसएफ में कार्यरत राजेश के पुत्र बवानी खेड़ा निवासी उमेश ने बताया कि वह 15 अगस्त को सुबह बवानीखेड़ा के बाजार में गया था। वहां ताऊ की बेटी ज्योति व उनके पति प्रवीन मौजूद थे। आरोप है कि उन्होंने घर में घुसकर ताऊ के बेटे नीरज और रवि व ज्योति व प्रवीन ने मुझे जबरल फिनाइल पिला दी। भिवानी केे अस्पताल में दाखिल उमेश के बयान पर पुलिस ने रवि, नीरज, ज्योति व प्रवीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
Advertisement
Advertisement
×