Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

छुट्टियां काटने पर किया प्रदर्शन

भिवानी, 6 अगस्त (हप्र) हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर रोडवेज कर्मशाला में कर्मचारियों ने गेट मीटिंग और प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डिपो प्रधान राजेश शर्मा, सज्जन कुमार, पवन फौगाट ने बताया कि पहले कर्मशाला कर्मियों को एक वर्ष में 31 छुटि्टयां मिलती थी लेकिन अब सरकार ने इसे घटाकर एक वर्ष […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी में मंगलवार को डिपो में नारेबाजी करते रोडवेजकर्मी। -हप्र

भिवानी, 6 अगस्त (हप्र)
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर रोडवेज कर्मशाला में कर्मचारियों ने गेट मीटिंग और प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डिपो प्रधान राजेश शर्मा, सज्जन कुमार, पवन फौगाट ने बताया कि पहले कर्मशाला कर्मियों को एक वर्ष में 31 छुटि्टयां मिलती थी लेकिन अब सरकार ने इसे घटाकर एक वर्ष में मात्र 8 छुट्टी कर दी। सरकार के इस फैसले के खिलाफ कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि रोडवेज में चालक परिचालकों को अन्य कर्मचारियों की अपेक्षा बहुत कम सरकारी छुटि्टयां मिलती थी।
यूनियनों ने चालक परिचालकों की सरकारी छुट्टी भी बढ़ाने की मांग की जा रही थी लेकिन सरकार ने दमनात्मक रवैया अपनाते हुए उल्टे कर्मशाला कर्मचारियों की छुट्टी भी कम कर दी। पूरे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को जो सुविधाएं व छुटि्टयां मिलती हैं वहीं रोडवेज में भी लागू हैं।
किलोमीटर स्कीम की सीबीआई से जांच की मांग
चरखी दादरी (निस) : रोडवेज के कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं। किलोमीटर स्कीम, राजपत्रित अवकाश, बेड़े में नयी बसों को शामिल करने सहित कई मांगों को लेकर वे लामबंद हैं। कर्मचारियों ने मीटिंग की और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द समाधान नहीं किया तो वे फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं। हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अनूप सहरावत की अगुवाई में मंगलवार को कर्मचारियों ने वर्कशाप परिसर में मीटिंग की।
हिसार में भी रोष
हिसार (हप्र) : छुट्टियां घटाने के विरोध में मंगलवार को डिपो में कर्मचारियों ने गेटमीटिंग की और इसके बाद प्रदर्शन किया। गेट मीटिंग व प्रदर्शन की अध्यक्षता राम सिंह बिश्रोई, राजपाल नैन, रमेश माल व राजकुमार चौहान ने की। रोडवेज तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर किरमारा, जयभगवान बडाला ने कहा कि सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों ने कर्मशाला कर्मचारियों की पहले से मिल रही सुविधा को छीन कर कर्मचारियों के अधिकारों पर हमला किया है, जिसे रोडवेज कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक तालमेल कमेटी से बातचीत करके सभी मांगों का निपटारा नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बातचीत कर निपटारा करे सरकार
फतेहाबाद (निस) : रोडवेज कर्मचारियों के प्रदर्शन की अध्यक्षता डिपो प्रधान मनोज कुण्डू, शिव कुमार, ईश्वर सहारण व साधूराम ने किया। प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि सरकार व उच्च अधिकारी बदले की भावना से काम कर रहे हैं। सरकार तालमेल कमेटी से बातचीत करके सभी मांगों का निपटारा करें अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों में राजेश सेलवाल, बजरंग, रामदिया, नरेन्द्र सोनी और राजेश ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
×