गैस कटर से काटा एटीएम, लाखों ले उड़े
सोनीपत के सांदल कलां गांव में सोमवार को चोरों द्वारा काटा गया एसबीआई का एटीएम। -हप्र
सोनीपत, 8 अप्रैल (हप्र)
गन्नौर थाना इलाके के सांदल कलां गांव में स्थित एसबीआई का एटीएम गैस कटर से काटकर चोर करीब 29 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। एटीएम में एक दिन पहले ही 12 लाख रुपये डाले गए थे। जब यह राशि डाली गई उस समय करीब 17 लाख रुपये पहले से थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने रुपये चोरी हुए हैं। चूंकि संबंधित कंपनी के कर्मचारी जानकारी देंगे कि 29 लाख की नकदी से कितना पैसा निकाला गया था और मशीन में कितना बचा हुआ था। इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजलू गढ़ी चौकी पुलिस ने मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही भी सामने आ रही है। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर भी जांच कराई है।
गांव भाखरपुर निवासी योगेश ने बताया कि वह एजीएस कंपनी में कार्यरत है। उनकी कंपनी एटीएम में नकदी डालने का काम करती है। उनकी कंपनी गांव सांदल कलां स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे डालती है। उन्होंने बताया कि गांव सांदल कलां स्थित एटीएम पर गांव का ही सुरेंद्र सुरक्षा गार्ड है। उसने सोमवार सुबह सवा पांच बजे उन्हें सूचना दी कि एटीएम को काटकर चोर नकदी ले गए हैं। इस पर वह मौके पर पहुंचे और जांच की।
साथ ही गन्नौर पुलिस को अवगत कराया। गन्नौर की राजलूगढ़ी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। एटीएम को नीचे से गैस कटर से काटा गया था। इससे पहले गेट पर लगे शटर को भी गैस कटर से काटा गया था। उसके बाद पैसे निकाले गए है। योगेश ने बताया कि एटीएम में शनिवार को 12 लाख रुपये डाले गए थे। जब एटीएम में राशि डाली गई, तो उस समय 17 लाख 36 हजार रुपये पहले से एटीएम में थे। इसमें से कितनी राशि उपभोक्ताओं ने निकाली है इसका पता मंगलवार को जांच के बाद लग सकेगा।