गायों का पेट भरने को 40 पैसे भी नहीं देती सरकार
महम के गांव मोखरा गौशाला में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते गौशाला प्रबंधक कमेटी सदस्य। -हप्र
रोहतक, 14 जनवरी (हप्र)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा गायों के नाम पर लोगों से वोट मांगती है, लेकिन चारे के नाम पर कोई आर्थिक मदद नहीं देती। दिल्ली सरकार प्रत्येक गाय के हिसाब से 40 रुपए, गौशाला को देती है, जबकि हरियाणा सरकार केवल 40 पैसे देकर गाय का पेट भरना चाहती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मकर सक्रांति के अवसर पर मोखरा गांव की श्रीकृष्ण गौशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अस्पताल, स्कूलों के साथ-साथ गौशालाओं की भी कायापलट दी है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की बवाना गौशाला को बेस्ट गौशाला का अवार्ड भी मिल चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों को भुलाने वाला देश कभी तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार अभी तक 18 शहीद परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए बतौर आर्थिक सहायता के रूप में दे चुकी है।