खेदड़ थर्मल प्लांट के 2 एक्सईएन की मौत
नारनौंद के जींद-बरवाला रोड पर आमने-सामने की टक्कर में क्षतिग्रस्त बस और कार। -निस
जींद/नारनौंद, 12 जनवरी (हप्र/निस)
कोहरे के कारण जींद-बरवाला रोड पर गांव मिर्चपुर के पास शनिवार की सुबह एक निजी बस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार 5 में से 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। दोनों मृतक खेदड़ प्लांट में एडिशनल एक्सईएन के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शनिवार सुबह ज्यादा कोहरा छाया हुआ था। जींद की ओर से खेदड़ पलांट में पंप आपरेटर नरेश कार चला था। इसमें प्लांट के एक्सईएन गौरव और वीरेंद्र और यहीं के कर्मचारी सुरेंद्र और सुधीर भी मौजूद थे। जींद बरवाला मार्ग पर जब वो गांव मिर्चपुर के पास पहुंचे तो बरवाला की तरफ से तेज गति से आ रही प्राइवेट बस ने उनकी गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। जिसके कारण जींद निवासी एक्सईएन 38 वर्षीय गौरव और 35 वर्षीय वीरेंद्र, 25 वर्षीय नरेश, 32 वर्षीय सुरेंद्र और 30 वर्षीय सुधीर गंभीर रूप गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उनको उपचार के लिए जींद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने एक्सईएन गौरव और वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, जबकि नरेश और सुधीर का जींद के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार चालक नरेश के बयान पर प्राइवेट बस के चालक पर लापरवाही व तेज गति से बस चलाने का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। बस चालक घटना के तुरंत बाद ही मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस व कार को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं मृतक गौरव व वीरेंद्र के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। इस संबंध में मिर्चपुर चौकी प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि कार चालक नरेश के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।