खरखौदा में परिवार के 4 सदस्यों समेत 53 पॉजिटिव
पुरुषोत्तम शर्मा/हप्र
सोनीपत, 13 जुलाई
खरखौदा में सोमवार को एक परिवार के 4 सदस्यों समेत 53 नये केस मिले हैं। इन केसों में अनूप नगर के मां-बेटा भी शामिल हैं। नये मरीजों में 16 महिला मरीज भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2175 पर पहुंच गया है। इनमें से 1481 मरीज ठीक हो चुके हैं और 24 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब 670 एक्टिव केस बचे हैं। डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के 53 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। खरखौदा के वार्ड 15 में एक ही परिवार में चार सदस्य संक्रमित मिले हैं। इनमें 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत 58 वर्षीय बुजुर्ग तथा 22 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय शामिल हैं। सोनीपत के अनूप नगर में भी मां-बेटों कोरोना पाजिटिव मिले हैं। मां की आयु 30 वर्ष है और उनका बेटा नौ वर्ष का है। इसी तरह तेवड़ी में सगे भाई-बहन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें बहिन आठ वर्ष की है तथा उसका छोटा भाई मात्र 5 वर्ष का है। तेवड़ी के इस परिवार में 24 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। पबनेरा में भी एक परिवार के दो सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 33 वर्षीय महिला और 65 वर्षीय वृद्ध महिला है। खांडा गांव में करन स्कूल के पास परिवार के तीन सदस्य कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं। इनमें 30 वर्षीय महिला व 3 वर्षीय नन्हा बालक तथा 7 वर्षीय बालक शामिल है।
3 साल का बालक भी कोरोना से ग्रस्त
डीसी ने बताया कि फिरोजपुर गांव में हनुमान मंदिर के निकट परिवार में दो सदस्य कोरोना पोजिटिव मिले हैं। इनमें 24 वर्षीय महिला और तीन वर्षीय बालक शामिल है। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत वेस्ट राम नगर में एक मरीज, जनता कालोनी में एक, न्यू कालोनी रेलवे रोड में एक, सेक्टर-14 में एक, आर्य नगर में एक, पटेल नगर में दो, मयूर विहार में एक, वसंत विहार में एक, प्रेम कालोनी में एक नया मरीज मिला है।