उपभोक्ता के खाते में पहले 50 लाख डाले फिर निकाले
गन्नौर, 27 मार्च (निस)
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बैंक उपभोक्ता को आयकर विभाग ने नोटिस भेज दिया। आरोप है कि बैंक अधिकारियों ने मिलीभगत कर उपभोक्ता की मर्जी के बिना 50 लाख रुपए डाल दिए और कुछ दिन बाद वापस निकाल लिए। जिस वजह से आयकर विभाग ने नोटिस भेज दिया। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने पूर्व शाखा प्रबंधक सहित 4 बैंक अधिकारियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित गांधी नगर के सचिन ने बताया कि उसने सर्व हरियाणा बैंक की गन्नौर शाखा में वर्ष 2009 में अपना खाता खोला था। बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक गंगाराम, कैशियर अनिल भौरिया, कल्पना व गजेंद्र छिक्कारा ने उसकी अनुमति के बगैर उसके खाते में वर्ष 29 सितंबर 2009 में 50 लाख रुपए डाल दिए और उसकी बिना अनुमति के 1 अक्तूबर 2009 को निकाल भी लिए। उन्होंने बताया कि नवंबर-2017 में उसके पास आयकर विभाग का एक नोटिस आया। आयकर विभाग का नोटिस देखकर पूरे मामले का पता चला। अदालत के आदेश पर पुलिस ने बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक गंगाराम, कैशियर अनिल भौरिया, कल्पना व गजेंद्र छिक्कारा पर केस दर्ज किया है।