‘आर यू वॉलीबाल’ चुनी गई बेस्ट शार्ट फिल्म इंटरनेशनल
हिसार में बृहस्पतिवार को हरियाणवीं फिल्म फेस्टिवल में चिड़ियाघर नाटक के कलाकार राजेंद्र गुप्ता का स्वागत करते हरियाणवी कलाकार। -हप्र
हिसार, 17 जनवरी (हप्र)
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में बृहस्पतिवार को हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का समापन हुआ। इसका आयोजन संस्कृति सोसायटी फॉर आर्ट एंड कल्चरल डेवलेपमेंट के बैनर तले और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सहयोग से किया गया। अंतिम दिन बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट शॉर्ट फिल्मों को अवार्ड दिए गए।
धर्मेंद्र डांगी ने बताया कि समारोह के लिए 316 प्रविष्टियां आई थी जिनमें से 60 फिल्में चयनित कर दर्शकों को दिखाई गई हैं। बेस्ट शॉर्ट फिल्म में मोहम्मद बख्शी की फिल्म आर यू वॉलीबाल को बेस्ट शॉर्ट फिल्म इंटरनेशनल, टू बाई टू के मार्क प्लेन को बेस्ट डायरेक्टर शॉर्ट फिल्म इंटरनेशनल, टोबियास मार्शल की द कंडक्टर को बेस्ट सिनेमा ऑटोग्राफी इंटरनेशनल और टू बाई टू के सेम्मी बक्शीन को बेस्ट एक्टर शॉर्ट फिल्म इंटरनेशनल अवार्ड दिया गया।