अवंतिका तंवर ने किया कांग्रेस के प्रचार रथ को रवाना
सिरसा, 2 मार्च (निस)
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका ललित माकन तंवर ने अपनी पुत्री अभिस्तदा के साथ शनिवार को हूडा कॉलोनी स्थित तंवर निवास से कांग्रेस के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ सिरसा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला सहित सिरसा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की नीतियों से आमजन को अवगत करवाने का काम करेगा।
अवंतिका ललित माकन तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार को आए दिन बड़ी संख्या में लोग अलविदा कहकर कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं।
इससे स्पष्ट है कि आने वाला वक्त कांग्रेस का है और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में आगामी लोकसभा व प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। चुनाव में जागरूक मतदाता जनविरोधी भाजपा को बुरी तरह पराजित कर कांग्रेस को सत्तासीन करने का काम करेंगे।