अकादमी पढ़ने आई छात्रा लापता
रोहतक, 22 मई (निस) कलानौर स्थित एक अकादमी में पढ़ने आई गांव मोखरा निवासी छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। कलानौर थाने में दर्ज शिकायत में परिजनों ने कहा कि अकादमी में पढ़ने वाला एक युवक ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर […]
Advertisement
रोहतक, 22 मई (निस)
कलानौर स्थित एक अकादमी में पढ़ने आई गांव मोखरा निवासी छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। कलानौर थाने में दर्ज शिकायत में परिजनों ने कहा कि अकादमी में पढ़ने वाला एक युवक ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने छात्रा व युवक की तलाश के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस के अनुसार, परिजनों ने जब अकादमी जाकर छात्रा के बारे में पता किया तो वहां मालूम हुआ कि कलानौर निवासी अमन भी अकादमी नहीं आया। बाद में परिजन अमन के घर पहुंचे, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
Advertisement
Advertisement
×