मासूम बेटे सहित ट्रेन के आगे कूदा बाप
दलेर सिंह
जींद, 19 अक्तूबर । शहर की दुर्गा बस्ती निवासी एक व्यक्ति ने अपने मासूम बेटे सहित रेल के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का कारण फाइनैंसरों द्वारा परेशान किया जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करके अपनी छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की दुर्गा बस्ती निवासी भारत नामक युवक ने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे मोहित के साथ गत रात्रि रोहतक रोड़ रेलवे फाटक के निकट रेलगाड़ी के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर रेलवे पुलिस ने बाप-बेटे के शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक के पिता हरिराम ने बताया कि उसके बेटे भारत ने लगभग दो साल पहले टाटा मोटर्स फाइनैंस कंपनी रोहतक से कैंटर का फाइनैंस करवाया था। किसी कारण वह किश्त नहीं चुका सका।
बताया जाता है कि गत 17 अक्टूबर शाम को भारत कैंटर में खाद लेकर हिसार गया था। शाम को जब वह वापस लौट रहा था तो फाइनैंस कंपनी के कारिंदों ने हांसी कैंटर को पकड़ लिया और बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। बाद में गाड़ी छीन कर उसे भगा दिया। मंगलवार देर शाम घर लौटने के बाद भारत अपने बेटे मोहित को साथ ले गया ओर रेलगाड़ी के आगे छलांग लगाकर बेटे सहित आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस ने हरिराम की शिकायत पर आधा दर्जन अज्ञात फाइनैंस कंपनी के कारिंदों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना था कि रेलवे पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है, कि फाइनैंस कंपनी की कौन सी पार्टी थी जिसने भारत को टार्चर किया। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।